newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की याचिका पर हाईकोर्ट करेगा आज सुनवाई, कल खत्म हो रही ईडी की रिमांड

Arvind Kejriwal Arrest: बता दें कि आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को रात के समय हुई थी। पहले ईडी कई समन भेजने के बाद पूछताछ के लिए पहुंची थी लेकिन फिर अचानक गिरफ्तारी कर ली गई।

नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी के  नेता और कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं। फिर आप ही नहीं बल्कि बीजेपी भी सड़क पर उतर कर नैतिकता को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है। कल दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली लेकिन आज मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।


आज कोर्ट करेगा गिरफ्तारी पर सुनवाई

अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिस पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि गिरफ्तारी अवैध तरीके से की गई है। बता दें कि केजरीवाल ने ये याचिका शनिवार को डाली थी लेकिन होली की छुट्टियों के कारण सुनवाई हो नहीं पाई थी। लेकिन आज मामले पर सुनवाई  होगी। अब देखना होगा कि फैसला केजरीवाल के हक में आता है या नहीं।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को रात के समय हुई थी। पहले ईडी कई समन भेजने के बाद पूछताछ के लिए पहुंची थी लेकिन फिर अचानक गिरफ्तारी कर ली गई। जिसके बाद निचली अदालत ने केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था, जोकि कल खत्म हो जाएगी। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई होगी। वही मामले पर ईडी का कहना है कि सीएम केजरीवाल आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मेन लीड है और उन्हीं के इशारों पर हो रहा था। वो अपने पद का इस्तेमाल भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कर रहे थे।