नई दिल्ली।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रही हैं। फिर आप ही नहीं बल्कि बीजेपी भी सड़क पर उतर कर नैतिकता को आधार बनाकर अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है। कल दिल्ली के कई इलाकों में पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली लेकिन आज मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है।
#WATCH | Delhi: Police use water cannons at the BJP workers during their protest march towards the Secretariat demanding the resignation of Delhi CM Arvind Kejriwal who is in ED custody in the Liquor Excise Policy case. pic.twitter.com/PSwyXocBDZ
— ANI (@ANI) March 26, 2024
आज कोर्ट करेगा गिरफ्तारी पर सुनवाई
अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिस पर आज कोर्ट सुनवाई करेगा। याचिका में इस बात पर जोर दिया गया है कि गिरफ्तारी अवैध तरीके से की गई है। बता दें कि केजरीवाल ने ये याचिका शनिवार को डाली थी लेकिन होली की छुट्टियों के कारण सुनवाई हो नहीं पाई थी। लेकिन आज मामले पर सुनवाई होगी। अब देखना होगा कि फैसला केजरीवाल के हक में आता है या नहीं।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी 21 मार्च को रात के समय हुई थी। पहले ईडी कई समन भेजने के बाद पूछताछ के लिए पहुंची थी लेकिन फिर अचानक गिरफ्तारी कर ली गई। जिसके बाद निचली अदालत ने केजरीवाल को 28 मार्च तक के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया था, जोकि कल खत्म हो जाएगी। जिसके बाद कोर्ट में सुनवाई होगी। वही मामले पर ईडी का कहना है कि सीएम केजरीवाल आबकारी नीति भ्रष्टाचार के मेन लीड है और उन्हीं के इशारों पर हो रहा था। वो अपने पद का इस्तेमाल भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कर रहे थे।