newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली में सेना बुलाने पर ट्रोल हुए केजरीवाल, लोगों ने ट्विटर पर ऐसे लगाई क्लास

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं। अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है। ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं।’

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 20 तक पहुंच गई है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। बुधवार सुबह भी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ, यहां पर कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी। वहीं दिल्ली हिंसा पर पुलिस की तारीफ करने के 24 घंटों के अंदर ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यू-टर्न लेते हुए दिल्ली में सेना बुलाने तथा उत्तर-पूर्वी जिले में कर्फ्यू लागू करने की मांग की।

Kejriwal PC on Delhi Riot

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं लगातार दिल्ली में कई लोगों से संपर्क में हूं। अभी हालात तनावपूर्ण हैं। पुलिस अपनी तमाम कोशिशों के बावजूद माहौल नहीं संभाल पा रही है। ऐसे में अब सेना को बुलाना चाहिए और प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए। मैं इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को चिट्ठी लिख रहा हूं।’

Kejriwal Tweet

दिल्ली हिंसा को रोकने के लिए अब केजरीवाल सरकार ने सेना बुलाने की मांग की है, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए।  ट्विटर पर यूजर्स ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ट्रोल करते हुए जमकर खरी खोटी भी सुनाई। एक यूजर्स ने लिखा, ‘कल तक सेना को गाली देने वाले उस पर सवाल उठाने वाला आज सेना की मांग कर रहा है।’

इससे पहले, मंगलवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने दिल्ली के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया और प्रशासन को कई सारे निर्देश दिए। दिल्ली के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।