नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल एक शातिर खिलाड़ी हैं, उन्हें पता है कि उनको किसी को पैसे नहीं देने हैं, इसलिए वह जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करते हैं और बाद में हंगामा करते हुए शोर मचाते हैं कि उपराज्यपाल ने मेरी फाइल रोक दी है। आम आदमी पार्टी के संयोजक पर पलटवार करते हुए बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा यह बाते कहीं। सचदेवा बोले, देश और दिल्ली की जनता सिर्फ मोदी की गारंटी पर भरोसा करती है। केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली की हर महिला के खाते में प्रत्येक माह 1,000 रुपए जमा करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
Delhi: BJP State President Virendra Sachdeva says, “Arvind Kejriwal is a cunning player. He knows that he doesn’t have to give money, so he deliberately violates the rules and later creates a ruckus, claiming that the Lieutenant Governor has stopped my file…” pic.twitter.com/MRB4223xu8
— IANS (@ians_india) December 12, 2024
बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, झूठों के जहांपनाह अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि पंजाब में सरकार किसकी है, आम आदमी पार्टी की। पंजाब चुनाव से पहले भी आपने वहां की माताओं और बहनों को धनराशि देने की बात की थी, जरा बताएं कि एक रुपया भी किसी के खाते में गया हो? सिर्फ सरकारी खज़ाना खाली होने का रोना रोते हैं। दिल्ली में भी लोकसभा चुनाव से पहले आपने फॉर्म भरवाकर सितंबर तक पैसा देने का वादा किया था लेकिन दिसंबर तक भी किसी के खाते में पैसा नहीं गया। अब जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तो केजरीवाल फिर से ऐसी ही घोषणा करके जनता को लॉलीपॉप देना चाहते हैं।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “झूठों के जहांपनाह अरविंद केजरीवाल जवाब दें कि पंजाब में सरकार किसकी है? पंजाब चुनाव से पहले भी आपने माताओं बहनों को राशि देने के बात की थी ज़रा बताएं कि एक रुपया भी किसी के खाते में गया हो तो? सरकारी खज़ाना खाली होने का रोना… pic.twitter.com/llUgd8GI4b
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 12, 2024
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, बेटियों, बहनों, माताओं का सम्मान मोदी की गारंटी पूरा करती है। हमने मध्य प्रदेश में सालों साल करके दिखाया। छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा में हम महिलाओं को सशक्त बना रहे हैं और महाराष्ट्र में तो बीजेपी ने चुनाव से पहले की योजना शुरू कर दी थी। अरविंद केजरीवाल बातों के, घोटालों के, अपने लिए पैसा कैसे कमाया जाता है उसके जादूगर हैं। दिल्ली को कैसे लूटा जाता है, उसके जादूगर हैं। अच्छा होता अगर आप अपनी यह जादूगरी टूटी हुई सड़कें बनाने, सीवर ओवरफ्लो को रोकने, लोगों को पीने का साफ उपलब्ध करवाने में दिखाते। आपकी जादूगरी से दिल्ली की जनता हाथ जोड़ रही है।
दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल आप बातों के, घोटालों के, पैसा कैसे अपने लिए कमाया जाता है उसके जादूगर हैं। दिल्ली को कैसे लूटा जाता है उसके जादूगर हैं। अच्छा होता यह जादूगरी सड़कें बनाने, सीवर ओवरफ्लो को रोकने, साफ पानी पिलाने में दिखाते। आपकी… pic.twitter.com/8SG1UPJzwS
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 12, 2024