नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई न्यायिक हिरासत राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अगस्त तक बढ़ा दी। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता की न्यायिक हिरासत भी 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। केजरीवाल समेत तीनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था। इस मामले में सबसे पहले आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को पिछले साल फरवरी में गिरफ्तार गिया गया था। तब से वो तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से दो बार खारिज हो चुकी है और तीसरी बार लंबित है।
वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को इसी साल मार्च में ईडी ने गिरफ्तार किया था। हालांकि पिछले महीने राऊज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी। जेल से निकलने से पहले ही केजरीवाल को ईडी हिरासत से सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद निचली अदालत के फैसले को ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और अदालत ने जमानत पर रोक लगा दी थी। हालांकि हाल में ईडी द्वारा गिरफ्तारी मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से नियमित जमानत मिल चुकी है। मगर सीबीआई मामले के चलते वो जेल से बाहर नहीं आ सके हैं।
के. कविता को ईडी ने अप्रैल में उनके हैदराबाद स्थित घर से गिरफ्तार किया था। कविता पर साउथ लॉबी के संपर्क में होने और शराब नीति घोटाले में प्रमुख भूमिका निभाने का आरोप है। के. कविता को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था बाद में सीबीआई ने कोर्ट से के. कविता से पूछताछ की अनुमति मांगी और ईडी की हिरासत से गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई ने कोर्ट में दावा किया था कि के. कविता इस मामले के मुख्य साजिशकर्ताओं में से हैं। वहीं, बीआरएस नेत्री के. कविता की 16 जुलाई को तबियत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था और वहां से उनको एम्स भेज दिया गया था।