newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arvind Kejriwal In Delhi High Court: फिर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सीबीआई के हाथ गिरफ्तारी को दी चुनौती

Arvind Kejriwal In Delhi High Court: अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में भी सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी बात रखी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को खारिज कर सीबीआई गिरफ्तारी को सही ठहराया था। फिर राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के रिमांड पर भेज दिया था।

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कोर्ट के चक्कर थम नहीं रहे। अब अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। अरविंद केजरीवाल ने अपनी सीबीआई के हाथ गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

arvind kejriwal and cbi

अरविंद केजरीवाल को पहले ईडी ने शराब घोटाला में गिरफ्तार किया था। बीते दिनों इसी शराब घोटाला में सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर 3 दिन की रिमांड पर लिया। अरविंद केजरीवाल ने अब इसी सीबीआई गिरफ्तारी को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में भी सीबीआई गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी बात रखी थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी दलीलों को खारिज कर सीबीआई गिरफ्तारी को सही ठहराया था। फिर राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के रिमांड पर भेज दिया था।

दरअसल, दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाला की जांच सीबीआई ही कर रही है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अलग से केस दर्ज किया था और फिर जांच शुरू की थी। अब तक ईडी ने ही तमाम आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब पहली बार सीबीआई ने बतौर आरोपी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। वहीं, दिल्ली हाईकोर्ट में पहले से ही अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई चल रही है। अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत नहीं मिल सकी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी एक बार उनकी जमानत खारिज कर दी थी। फिर राउज एवेन्यू कोर्ट की वेकेशन जज न्याय विंदु ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी। जिसके खिलाफ ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपील की थी। सुप्रीम कोर्ट से भी इस मामले में अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं मिल सकी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली हाईकोर्ट से ईडी की अपील पर फैसला आने के बाद ही वो सुनवाई करेगा। अब अरविंद केजरीवाल से जुड़े दो मामले दिल्ली हाईकोर्ट के सामने हैं।