newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: कोरोना महामारी पर बोले CM केजरीवाल- ‘एक दिन में 24 हजार मामले, पॉजिटिविटी दर 24% से ज्यादा, स्थिति काफी गंभीर है’

Delhi Corona: आपको बता दें कि केजरीवाल ने जानकारी दी कि, दिल्ली में राधा स्वामी सतसंग व्यास में 2,500 बेड का इंतजाम कर रहे हैं उसके बाद 2,500 बेड का और इंतजाम करेंगे।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में आ रही वृद्धि के बीच दिल्ली की हालत काफी खराब है। बता दें कि दिल्ली में एक दिन में 24 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के लगभग 24,000 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिविटी दर 24% से ज्यादा हो गई है। वहीं ऐसे हालात को बेहद गंभीर बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में अब स्थिति काफी गंभीर है। दिल्ली में अब ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की कमी होने लगी है।” उन्होंने कहा कि, ऑक्सीजन बेड बहुत तेजी से खत्म होते जा रहे हैं। सरकार कोशिश कर रही है कि बेड बढ़ाया जाए। उम्मीद है कि अगले 2-4 दिन में हम बड़े स्केल पर बेड बढ़ा पाएंगे। यमुना स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में लगभग 1300 ऑक्सीजन बेड का इंतजाम किया जा रहा है।

corona india

उन्होंने कहा कि, “कोरोना की लड़ाई के दौरान हमें केंद्र सरकार से हमेशा मदद मिली है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस बार भी केंद्र सरकार हमें पूरी मदद देगी। आज अफसरों की बैठक में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी दवाईयों की कालाबाजारी करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।” टेस्टिंग को लेकर केजरीवाल ने कहा कि, “शिकायत आ रही है कि टेस्ट में पिछले कुछ दिनों से 3-4 दिन लग रहे हैं। इसका कारण है कि कुछ लैब ने क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाने शुरू कर दिए हैं। ऐसी लैब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो क्षमता से ज्यादा सैंपल उठाते हैं और 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट नहीं देते हैं।”

तो क्या दिल्ली में लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन?

उन्होंने कहा कि, कोरोना से निपटने के लिए हमें मजबूरी में वीकेंड कर्फ्यू लगाना पड़ा। हम अगले कुछ दिनों तक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। अगर स्थिति और गंभीर होती है तो आपकी जिंदगी बचाने के लिए और इसे नियंत्रित करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़ेंगे हम उठाएंगे।”

Delhi CM Kejriwal

आपको बता दें कि केजरीवाल ने जानकारी दी कि, दिल्ली में राधा स्वामी सतसंग व्यास में 2,500 बेड का इंतजाम कर रहे हैं उसके बाद 2,500 बेड का और इंतजाम करेंगे। होटलों और बैंकेट हॉल को अस्पतालों से अटैच किया जा रहा है। इस तरह 2,100 ऑक्सीजन बेड बनाने में सफल हुए हैं। उम्मीद है कुछ दिन में लगभग 6,000 बेड एड करने में सक्षम होंगे।