नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक और अर्जी दाखिल की है। इस अर्जी में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वो ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, लेकिन जांच एजेंसी गिरफ्तार न करने का भरोसा दे। यही बात केजरीवाल के वकीलों ने दिल्ली हाईकोर्ट में दाखिल अपनी पहली अर्जी की सुनवाई के दौरान बुधवार को भी कही थी। ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को पेश होने के लिए समन भेजा था। ईडी की तरफ से अब तक अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में 9 और दिल्ली जल बोर्ड केस में अब तक 1 समन दिया गया है।
शराब घोटाला मामले में ईडी के तमाम समन के बाद भी अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। ईडी के पहले समन के बाद केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि वो 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। दूसरे समन पर उन्होंने कहा कि पेश नहीं हो सकते, क्योंकि पंजाब में विपश्यना करने जा रहे हैं। इसके बाद के ईडी के समन को अरविंद केजरीवाल ने राजनीति से प्रेरित और अवैध बताकर पेश होने से इनकार कर दिया था। ईडी इसके खिलाफ राउज एवेन्यू कोर्ट गई थी। जहां से केजरीवाल को पेश होने के लिए कहा गया। केजरीवाल ने इसके खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद वो कोर्ट में बीते दिनों पेश हुए थे और वहां से जमानत ली थी।
अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। हाईकोर्ट में केजरीवाल ने ईडी के समन को अवैध ठहराने की अर्जी दी। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पूछा था कि आखिर केजरीवाल ईडी के सामने पेश क्यों नहीं हो रहे? इस पर अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा था कि ईडी भरोसा दे कि कोई कार्रवाई नहीं करेगी। शराब घोटाला मामले में ईडी पहले ही केजरीवाल सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। तेलंगाना के सीएम रहे चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को भी ईडी ने गिरफ्तार किया है। कविता के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में ईडी ने केजरीवाल का भी नाम लिया है।