
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित जगाधरी में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर नौकरियों और कानून व्यवस्था को लेकर खूब बरसे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने आतंकवाद और कश्मीर में धारा 370 का भी जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के कई जवान जम्मू कश्मीर में सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात हैं मगर कांग्रेस की मंशा घाटी में फिर से दहशतगर्दी को बढ़ावा देने की है।
#WATCH जगाधरी, यमुनानगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…वे(कांग्रेस) कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जेल में है, पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे। मैं कहता हूं जब तक भाजपा के एक-एक व्यक्ति में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब,… pic.twitter.com/oKFksp4jS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 23, 2024
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस कश्मीर के लिए हमारे देश के जवानों ने शहादत दी कांग्रेस ने सत्ता की लालच में वहां जाकर नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन कर लिया। कांग्रेस कह रही है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को वापस लाएंगे। मैं आपसे राहुल बाबा तुम्हारी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए धारा 370 को वापस लाने नहीं देंगे। कांग्रेस कह रही है कि जो आतंकवादी जेल में है, जो पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे। मैं कहता हूं जब तक बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर या देश के किसी भी हिस्से में हम पनपने नहीं देंगे।
#WATCH | Yamunanagar, Haryana: During a public meeting in Jagadhri, Union Minister Amit Shah says, ” There was a time when one government used to come to power in Haryana, corruption used to increase and when another government used to come to power, hooliganism used to… pic.twitter.com/kOvoGEJ9uy
— ANI (@ANI) September 23, 2024
अमित शाह बोले, एक जमाना था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ जाती थी। हमने भ्रष्टाचार को समाप्त किया और गुंडागर्दी को भी खत्म किया। बीजेपी सरकार ने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं रिश्वत देनी पड़ी? कांग्रेस सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे। बीजेपी की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम 2 लाख नौकरी देंगे तो उनके नेताओं की बाहें खिल गईं। 2 लाख नौकरी x 35 लाख का वो हिसाब लगाने लगे। अरे कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो, गरीब युवाओं से नौकरियों के लिए पैसा मांगने का अवसर आया है, कूद लो जितना कूदना है, 8 अक्टूबर को यहां एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है।