newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah Roared In Jagadhri : जब तक है जान, देश में कहीं पनपने नहीं देंगे आतंकवाद, जगाधरी में गरजे अमित शाह

Amit Shah Roared In Jagadhri : केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि एक जमाना था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ जाती थी। बीजेपी ने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को खत्म किया। कांग्रेस सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे। बीजेपी की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित जगाधरी में एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर नौकरियों और कानून व्यवस्था को लेकर खूब बरसे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री ने आतंकवाद और कश्मीर में धारा 370 का भी जिक्र करते हुए कहा कि हरियाणा के कई जवान जम्मू कश्मीर में सीमा पर देश की रक्षा के लिए तैनात हैं मगर कांग्रेस की मंशा घाटी में फिर से दहशतगर्दी को बढ़ावा देने की है।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जिस कश्मीर के लिए हमारे देश के जवानों ने शहादत दी कांग्रेस ने सत्ता की लालच में वहां जाकर नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठबंधन कर लिया। कांग्रेस कह रही है कि जम्मू कश्मीर में धारा 370 को वापस लाएंगे। मैं आपसे राहुल बाबा तुम्हारी तीसरी पीढ़ी भी आ जाए धारा 370 को वापस लाने नहीं देंगे। कांग्रेस कह रही है कि जो आतंकवादी जेल में है, जो पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे। मैं कहता हूं जब तक बीजेपी के एक-एक कार्यकर्ता में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब, जम्मू कश्मीर या देश के किसी भी हिस्से में हम पनपने नहीं देंगे।

अमित शाह बोले, एक जमाना था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ जाता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ जाती थी। हमने भ्रष्टाचार को समाप्त किया और गुंडागर्दी को भी खत्म किया। बीजेपी सरकार ने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं रिश्वत देनी पड़ी? कांग्रेस सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे। बीजेपी की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कहा कि हम 2 लाख नौकरी देंगे तो उनके नेताओं की बाहें खिल गईं। 2 लाख नौकरी x 35 लाख का वो हिसाब लगाने लगे। अरे कांग्रेसियों शर्म करो-शर्म करो, गरीब युवाओं से नौकरियों के लिए पैसा मांगने  का अवसर आया है, कूद लो जितना कूदना है, 8 अक्टूबर को यहां एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है।