
हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के नेता और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार और हिंदुओं को धमकी दी है। हैदराबाद में शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने मध्यप्रदेश के खरगोन से लेकर दिल्ली की जहांगीरपुरी तक का मुद्दा उठाकर गलतबयानी करते हुए ये धमकी दी। ओवैसी ने आरोप लगाया कि देश में मुसलमानों को ही निशाना बनाया जा रहा है। ओवैसी ने कहा कि मेरी नजर में ऐसी तमाम घटनाएं हैं, जहां एक धर्म को मानने वालों पर कार्रवाई हुई है। उन्होंने अखलाक और पहलू खान की पीटकर हत्या की घटनाओं को भी दोबारा उछालकर माहौल को गरमाने की कोशिश की।
ओवैसी ने कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घर तोड़े गए। जहांगीरपुरी में भी उनके साथ हिंसा हुई। आप लोग लेकिन हिम्मत मत खोना। फिर ओवैसी बोले कि जालिमों तुम भी सुनो। मुझे मौत से डर नहीं लगता। तुम्हारी हुकूमत भी हमें डरा नहीं सकती। हम सब्र से काम लेंगे, लेकिन मैदान कभी नहीं छोड़ेंगे। ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर धमकी देते हुए कहा कि ये सरकार चाहती है कि मुसलमान हथियार उठा लें। इससे तीन दिन पहले भी ओवैसी ने भड़काऊ बयान एक टीवी चैनल पर दिया था। महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा बनाम अजाम को लेकर उपजे विवाद पर ओवैसी बोले थे कि बीजेपी हमें रमजान का महीना भी सुकून से मनाने देना नहीं चाहती है।
डरने और घबराने की ज़रूरत नहीं, अपने हौसले बुलंद रखो। सब्र करो, हिम्मत से काम लो, अल्लाह (S.W.T.) से डरते रहो ताकि अपने मक़सद में कामयाबी हासिल कर सको।https://t.co/MGOT55hwnq
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 29, 2022
असदुद्दीन ओवैसी ने इसके अलावा यूपी के धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने गैर जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा था कि मुस्लिमों के खिलाफ जबरन नफरत फैलाने की कोशिश हो रही है। क्या सिर्फ मस्जिद पर ही लाउडस्पीकर लगते हैं, अन्य धार्मिक जगहों पर नहीं? जबकि, हकीकत ये है कि यूपी में मस्जिदों के साथ ही मंदिरों और गुरुद्वारों पर से भी लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। खास बात ये है कि सभी धर्मों के लोगों ने खुद अपनी मर्जी से ऐसा किया है। बावजूद इसके ओवैसी ने मुसलमानों को लेकर इस मामले में भी गलतबयानी की है।