newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM गहलोत का आरोप- “राजस्थान और महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाने की भाजपा कर रही है साजिश”

Ashok Gehlot: मिली जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) का अमित शाह(Amit Shah) को लेकर आरोप है कि, “राजस्थान और महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाने की साजिश की जा रही है।

नई दिल्ली। शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर कहा कि राजस्थान में सरकार गिराने की बीजेपी ने भरपूर कोशिश की। अमित शाह और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात के बाद हमारे विधायकों ने मुझे बताया कि उन्हें गृह मंत्री के रूप में अमित शाह को देखकर शर्म आती है। एक समय था जब सरदार पटेल गृह मंत्री थे और अब वो हैं। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी बात में आगे कहा कि, सरकार गिराने को लेकर भाजपा आश्वासन दे रही थी कि उन्होंने पांच अलग-अलग सरकारों को गिरा दिया है और यह छठा होगा। भाजपा इस तरह की साजिश पर विचार कर रही है।

Ashok gehlot PC

सिरोही जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम गहलोत ने आज पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पूरे देश में भवन बनाए हैं, उनके लिए दिल्ली से पैसा आता है।

गौरतलब है कि मिली जानकारी के मुताबिक अशोक गहलोत का अमित शाह को लेकर आरोप है कि, राजस्थान और महाराष्ट्र में फिर से सरकार बनाने की साजिश की जा रही है। कांग्रेस के विधायकों से मिले थे गृहमंत्री अमित शाह।”