newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam Board AHSEC 12th Result 2022: असम बोर्ड 12वीं के नतीजे आज, इस आसान तरीके से करें चेक

Assam Board AHSEC 12th Result 2022: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने असम 12वीं रिजल्ट 2022 को लेकर आधिकारिक जानकारी ट्वीट करके दी थी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा था, “असम हायर सेकेंडरी फाइनल एग्जामिनेशन के नतीजों की घोषणा 27 जून (सोमवार) को की जाएगी। परीक्षाओं में सम्मिलित सभी स्टूडेंट्स को मेरी शुभकानाएं।”

नई दिल्ली। असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 का इंतजार कर रहे करीब 2.5 लाख छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने गया है। आज सोमवार को सुबह 9 बजे असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) द्वारा हायर सेकेंडरी (HS) फाइनल ईयर के नतीजों की घोषणा की गई। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने असम 12वीं रिजल्ट 2022 को लेकर आधिकारिक जानकारी ट्वीट करके दी थी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा था, “असम हायर सेकेंडरी फाइनल एग्जामिनेशन के नतीजों की घोषणा 27 जून (सोमवार) को की जाएगी। परीक्षाओं में सम्मिलित सभी स्टूडेंट्स को मेरी शुभकानाएं।”

UK Board 10th 12th Result 2022

Assam Board AHSEC 12th Result 2022: इन वेबसाइटों से करें चेक

जिस छात्र-छात्राओं ने असम बोर्ड एचएस फाइनल की परीक्षा दी है वो अपने परीक्षा परिणाम आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, resultsassam.nic.in पर चेक कर पाएंगे। इसके अलावा परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी अपने नतीजे ahsec.nic.in वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।

Assam Board AHSEC 12th Result 2022: वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे देखें नतीजे

हालांकि अगर छात्र-छात्राओं को नतीजे चेक करने के दौरान आधिकारिक वेबसाइट क्रैश दिखाई देती है तो वो SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इंटरनेट के बिना भी परीक्षा परिणाम जानने के लिए छात्रों को अपने मोबाइल SMS में ASSAM12<स्पेस>रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा। इसके बाद, स्टूडेंट्स को उनके नतीजे SMS के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। आपको बता दें, 15 मार्च से 12 अप्रैल 2022 तक असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) द्वारा हायर सेकेंडरी (HS) फाइनल ईयर की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था। वहीं, आज इसके नतीजे जारी हो जाएंगे।