newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bareilly: डॉन अतीक अतीक के भाई अशरफ को भी सता रहा अपनी जान का खतरा, यूपी पुलिस के सामने दिखा खौफ

Bareilly News: हैरान करने वाली बात ये है कि माफिया अतीक और अशरफ ही दोनों ही उस प्रयागराज जाने से भयभीत है। जब कभी दोनों अपने साम्राज्य खड़ा किया था। जहां वो लोगों को डराया और धमकाया करते थे। लेकिन अब अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज जाने से डर लग रहा है। उन्हें अपनी जान का खौफ सता रहा है। 

नई दिल्ली। यूपी पुलिस की टीम आज माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर बरेली जेल निकल चुकी है। सोमवार को अशरफ का काफिला भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है। अहम बात ये है कि जिस तरीके से बाहुबलि अतीक अहमद को अपनी जान का खतरा सता रहा है ठीक उसी तरह से अशरफ को भी अपनी जान का डर लगाने लगा है। डॉन अतीक के भाई अशरफ का पुलिस के सामने खौफ दिखाई दिया है। दरअसल जब यूपी पुलिस की टीम अतीक के भाई को बरेली जेल से बाहर निकली तो इस दौरान मीडिया वालों ने अशरफ से प्रश्न किया। उसने कहा, मुझे जान का खतरा है।बता दें कि अतीक और अशरफ को यूपी पुलिस सोमवार की शाम तक प्रयागराज जेल लेकर पहुंच सकती है।

हैरान करने वाली बात ये है कि माफिया अतीक और अशरफ ही दोनों ही उस प्रयागराज जाने से भयभीत है। जब कभी दोनों अपने साम्राज्य खड़ा किया था। जहां वो लोगों को डराया और धमकाया करते थे। लेकिन अब अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज जाने से डर लग रहा है। उन्हें अपनी जान का खौफ सता रहा है।

इससे पहले रविवार को जब यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर बाहर निकली तो उस दौरान माफिया ने भी पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया था। मीडिया के सामने अतीक ने कहा, कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं। बता दें कि अतीक और अशरफ को उमेश पाल किडनैपिंग केस में 28 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी है। इस मामले कोर्ट ने 17 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

ज्ञात हो बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल को अतीक अहमद के शूटरों ने सरेआम 24 फरवरी को गोली मार दी थी। जिसके बाद उमेश पाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उमेश पाल के साथ उनकी सुरक्षा में लगे 2 गनर की भी मौत हो गई थी। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे।