नई दिल्ली। यूपी पुलिस की टीम आज माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर बरेली जेल निकल चुकी है। सोमवार को अशरफ का काफिला भी प्रयागराज के लिए रवाना हो गया है। अहम बात ये है कि जिस तरीके से बाहुबलि अतीक अहमद को अपनी जान का खतरा सता रहा है ठीक उसी तरह से अशरफ को भी अपनी जान का डर लगाने लगा है। डॉन अतीक के भाई अशरफ का पुलिस के सामने खौफ दिखाई दिया है। दरअसल जब यूपी पुलिस की टीम अतीक के भाई को बरेली जेल से बाहर निकली तो इस दौरान मीडिया वालों ने अशरफ से प्रश्न किया। उसने कहा, मुझे जान का खतरा है।बता दें कि अतीक और अशरफ को यूपी पुलिस सोमवार की शाम तक प्रयागराज जेल लेकर पहुंच सकती है।
हैरान करने वाली बात ये है कि माफिया अतीक और अशरफ ही दोनों ही उस प्रयागराज जाने से भयभीत है। जब कभी दोनों अपने साम्राज्य खड़ा किया था। जहां वो लोगों को डराया और धमकाया करते थे। लेकिन अब अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज जाने से डर लग रहा है। उन्हें अपनी जान का खौफ सता रहा है।
BREAKING NEWS | अतीक के भाई अशरफ का काफिला भी प्रयागराज के लिए रवाना, अशरफ को भी एनकाउंटर का डर @romanaisarkhan | https://t.co/p8nVQWYM7F #BreakingNews #AtiqueAhmad #UPPolice #UttarPradesh pic.twitter.com/S6C1D1xMbI
— ABP News (@ABPNews) March 27, 2023
इससे पहले रविवार को जब यूपी एसटीएफ की टीम साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर बाहर निकली तो उस दौरान माफिया ने भी पुलिस से अपनी जान का खतरा बताया था। मीडिया के सामने अतीक ने कहा, कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाह रहे हैं। बता दें कि अतीक और अशरफ को उमेश पाल किडनैपिंग केस में 28 मार्च को एमपी एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी है। इस मामले कोर्ट ने 17 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था।
#WATCH | Gujarat: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed (in white headgear) steps out of Sabarmati Jail as a team of Prayagraj Police takes him with them.
As per a UP Court’s order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused in the case, including… pic.twitter.com/9kDMGYBFVC
— ANI (@ANI) March 26, 2023
ज्ञात हो बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल को अतीक अहमद के शूटरों ने सरेआम 24 फरवरी को गोली मार दी थी। जिसके बाद उमेश पाल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। उमेश पाल के साथ उनकी सुरक्षा में लगे 2 गनर की भी मौत हो गई थी। उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए थे।