
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। इस बार ओवैसी की रैली में विवादित नारे लगाए गए है। दरअसल महाराष्ट्र के बुलढाणा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब औरंगजेब के सपोर्ट में नारे लगाए गए। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब AIMIM चीफ रैली को संबोधित कर रहे होते है। इसी दौरान अचानक से ओवैसी के समर्थक औरंगजेब के समर्थन में नारे लगते है। एआईएमआईएम चीफ के सामने लोगों ने नारे लगाए, ”जब तक सूरज चांद रहेगा, औरंगजेब अमर रहेगा।”
Maharashtra: ओवैसी की सभा में अब लगे औरंगजेब के नारे, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी pic.twitter.com/U6GY3TJaPx
— Newsroompost (@NewsroomPostCom) June 25, 2023
हालांकि ओवैसी अपने समर्थको शांत करने की कोशिश करते है। लेकिन वो नहीं सुनते। वीडियो वायरल होने के बाद अब ओवैसी की यह रैली विवादों में आ गई है। वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है। वहीं अब वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है। बुलढाणा पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है। और जांच में जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ये भी देख रही है कि नारे लगाने वाले लोग कौन थे और उनका मकसद क्या था। गौरतलब है कि बीते महीने पहले औरंगजेब को लेकर महाराष्ट्र में दंगे और हिसंक झड़प भी हो चुकी है।
उधर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने ओवैसी की रैली में आपत्तिजनक नारे लगने वाले वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किरीट सौमेया ने कहा ओवैसी की रैली में ही यह संभव है। जानबूझकर इस तरह के नारे लगवाए गए है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके साथ ही भाजपा नेता ने ओवैसी को नसीहत देते हुए कहा कि वो अपने कार्यकर्ताओं पर लगाम लगाए रखे।
BREAKING | महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की रैली में लगे ‘औरंगजेब अमर रहे’ के नारेhttps://t.co/smwhXUROiK@Pooja_Sachdeva_ @anchorjiya @MrityunjayNews #MaharashtraPolice #Maharashtra #AsaduddinOwaisi #AsaduddinOwaisiRally #Aurangzeb pic.twitter.com/5a3LesdHSR
— ABP News (@ABPNews) June 25, 2023
इसके साथ ही किरीट सोमैया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “औरंगजेब अमर रहे ” मलकापुर बुलढाना ओवैसी की सभा में नारे। मैने बुलढाना के पुलिस अधीक्षक एसपी से बात की है, कड़ी करवाई की मांग की है।”
“औरंगजेब अमर रहे ” मलकापुर बुलढाना ओवैसी की सभामे नारे।
मैने बुलढाना के पुलिस अधीक्षक एसपी से बात की है, कड़ी करवाई की मांग की है @BJP4India @mieknathshinde @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/ABrJOQl1gK
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) June 25, 2023