Connect with us

देश

Azam Khan : मुसीबत में फंसे आज़म खान पर एक और मुसीबत, संदिग्ध व्यक्ति ने घर के अंदर फेंकी लाल पोटली, टोना-टोटका का शक

Azam Khan :समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी ये घटना कैद हो गई है, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आजम खान के घर में ये थैली फेंकते दिखाई दे रहा है और फिर आगे बढ़ जाता है। जिसके बाद आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंजीन फातिमा ने इस बात की सूचना रामपुर पुलिस को दी है।

Published

रामपुर। इन दिनों उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ उनकी और बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ इन दिनों वो कई मुकदमें झेल रहे हैं। इस बीच अब उन जादू-टोने से भी हमला हो रहा है। ये बात आपको हैरान जरूर कर सकती हैं लेकिन ये सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि आजम खान के घर के अंदर किसी ने लाल चुनरी के साथ कुछ संदिग्ध कपड़े, काली थैली के अंदर रखकर फेंक दिए हैं। इसके बाद प्रशासन को एक पत्र लिखते हुए आजम खान की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी ये घटना कैद हो गई है, जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति आजम खान के घर में ये थैली फेंकते दिखाई दे रहा है और फिर आगे बढ़ जाता है। जिसके बाद आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ तंजीन फातिमा ने इस बात की सूचना रामपुर पुलिस को दी है। आज़म खान की पत्नी ने एसपी रामपुर को एक चिट्ठी लिखकर पुलिस से घटना के बारे में शिकायत की है और भविष्य में अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता जताते हुए कहा है कि उनके घर पर पुलिस की वाई श्रेणी की सुरक्षा लगे होने के बावजूद इस तरह उनके घर के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति ने जिस तरह से एक पोटली फेंकी है उससे आने वाले दिनों में कोई खतरनाक घटना भी हो सकती है।

;

वहीं जैसे ही रामपुर के पुलिस प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिली, वैसे ही आनन-फानन में आजम खान के घर के अंदर पोटली फेंके जाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने आजम खान के घर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रामपुर के एएसपी संसार सिंह ने कहा कि हमने घटना को गंभीरता के साथ लिया है। पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में पोटली फेंकने वाले व्यक्ति को पहचाना जा सकता है। उसकी पहचान कराई जा रही है। साथ ही आजम खान साहब के आवास पर जो पुलिस गार्ड लगाए गए हैं उन पर भी इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement