newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीके हरिप्रसाद के बिगड़े बोल, पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं के लिए कही ये भद्दी बात

नेताओं के बोल बिगड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीके हरिप्रसाद का है। बीके हरिप्रसाद कर्नाटक विधान परिषद में नेता विरोधी दल हैं। एक जनसभा में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए और मंत्री बने आनंद सिंह की तुलना वेश्याओं से कर दी।

बेंगलुरु। नेताओं के बोल बिगड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीके हरिप्रसाद का है। बीके हरिप्रसाद कर्नाटक विधान परिषद में नेता विरोधी दल हैं। एक जनसभा में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए और मंत्री बने आनंद सिंह की तुलना वेश्याओं से कर दी। हरिप्रसाद ने जनसभा में कहा कि जो महिलाएं शरीर बेचती हैं, उनको हम वेश्या कहते हैं। जो लोग कांग्रेस के टिकट पर जीते और बीजेपी में चले गए, उनको क्या कहना चाहिए? हरिप्रसाद के इस बयान पर कर्नाटक के मंत्री बीसी पाटिल और बीजेपी के नेता एस. प्रकाश ने निशाना साधा है।

बीसी पाटिल ने बीके हरिप्रसाद के बिगड़े बोल पर कहा कि हरिप्रसाद ने कभी चुनाव नहीं जीता। हमने जनता का वोट हासिल कर चुनाव जीता है। हरिप्रसाद को हमेशा बैकडोर से ही एंट्री मिली है। वहीं, बीजेपी के नेता एस. प्रकाश ने बीके हरिप्रसाद के बयान पर कांग्रेस को घेरा। प्रकाश ने कहा कि बीके हरिप्रसाद लगातार इस तरह के बिगड़े बोलों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के वक्त हरिप्रसाद ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि बीके हरिप्रसाद का अपनी जुबान पर लगाम नहीं है।

एस. प्रकाश ने इसके बाद कांग्रेस को लपेटा। उन्होंने कहा कि हरिप्रसाद ने जो भाषा इस्तेमाल की है, वो कांग्रेस की मौजूदा संस्कृति को ही दिखाती है। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस के सीएम रहे सिद्धारमैया समेत तमाम नेताओं ने इस तरह के असभ्य बोल बोले हैं। बीजेपी नेता प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं के पास कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। कांग्रेस के नेता जनता के सामने अपनी खराब छवि पेश कर रहे हैं। कुल मिलाकर हरिप्रसाद के बयान को बीजेपी अब बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के सामने जाती दिखाई दे रही है।