Tejinder Pal Bagga: तेजिंदर पाल बग्गा ने चीनी दूतावास के बाहर ताइवान के समर्थन में लगाए पोस्टर तो भड़क उठा ड्रैगन

Tejinder Pal Bagga: लद्दाख (Ladakh) में लंबे समय से भारत (India) के साथ संघर्ष की स्थिति में मौजूद चीन को उस वक्त शर्मिदगी झेलनी पड़ी, जब नई दिल्ली (New Delhi) स्थित चीनी दूतावास (Chinese Embassy) के बाहर ताइवान के समर्थन में पोस्टर (Poster in Support of Taiwan) चिपके मिले।

Avatar Written by: October 11, 2020 3:34 pm
china bagga

नई दिल्ली। लद्दाख (Ladakh) में लंबे समय से भारत (India) के साथ संघर्ष की स्थिति में मौजूद चीन को उस वक्त शर्मिदगी झेलनी पड़ी, जब नई दिल्ली (New Delhi) स्थित चीनी दूतावास (Chinese Embassy) के बाहर ताइवान के समर्थन में पोस्टर (Poster in Support of Taiwan) चिपके मिले। पोस्टर में ताइवान के नेशनल डे पर उसे बधाई दी गई है। चीनी दूतावास के लिए और दिल दुखा देने वाली बात यह थी कि यह काम केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा के दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Bagga) ने किया।

Tajinder Pal Singh Bagga ‏

पोस्टर देर रात लगाए गए थे और इसे सुबह देखा गया। भाजपा के कपिल मिश्रा ने बग्गा को इसके लिए बधाई तक दे डाली। इससे कुछ दिन पहले, 7 अक्टूबर को ही चीन ने भारतीय मीडिया के लिए एक पत्र जारी कर कहा था कि ताइवान को एक देश के रूप में प्रदर्शित न करे या साई इंग वेन को ताइवान की राष्ट्रपति न बताए।

taiwan

बग्गा के इस कार्य पर ताइवान के एमपी और इसके विदेश मामलों की समिति के सह अध्यक्ष वांग तीन यू ने भारतीयों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ताइवान के लोग आपकी भावना और बेखौफ प्रतिबद्धता के आभारी है। आप उस चीज के लिए खड़े हुए जो सही है। वहीं चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई है। हालांकि बग्गा ने भी ग्लोबल टाइम्स को करारा जवाब दिया है।

taiwan2

उन्होंने ट्वीट कर कहा, जब आपके राष्ट्रपति बीते वर्ष भारत आए थे, हमने अतिथि देवो भव की भावना के साथ उनका स्वागत किया था। लेकिन आपके देश ने लद्दाख में हमारे पीठ पर खंजर घोंपा। आपने हमारा विश्वास तोड़ा। आपने आग के साथ खेलना शुरू किया। आपने संबंध खराब किया। अब हम आपको सूद समेत वापस कर रहे हैं। अभी और आएगा.इंतजार कीजिए और देखिए।