नई दिल्ली। भारतीय रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए। अब बजरंग पूनिया ने बृजभूषण पर पलटवार किया है। पूनिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग मेडल न आने पर खुश हो रहे हैं वो खुद को देशभक्त बता रहे हैं। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में बजरंग ने कहा कि जो पदक विनेश को नहीं मिल सका वो उसका नहीं बल्कि देश के 140 करोड़ लोगों का था। पेरिस ओलंपिक में विनेश को अयोग्य ठहराए जाने पर जो बयान बृजभूषण शरण सिंह ने दिया है उससे उनकी मानसिकता का पता चलता है।
इतना ही नहीं पूनिया ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी सवाल किया कि क्या आप भी बृजभूषण सिंह के साथ हैं? कांग्रेस में शामिल होने पर पूनिया ने बताया कि मुश्किल दिनों में कांग्रेस हमारे साथ खड़ी रही, इसीलिए हमने पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि हम दोनों ने तय किया था कि कोई एक ही चुनाव लड़ेगा, यही कारण है कि विनेश चुनाव लड़ रही हैं, मैं नहीं। बजरंग ने कहा कि महिला पहलवानों के लिए कानूनी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। अभी इसे अंजाम तक ले जाना बाकी है।
आपको बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो ट्रायल देकर नहीं बल्किफर्जीवाड़ा करके, किसी दूसरे खिलाड़ी का हक मार के पेरिस ओलंपिक में खेलने गई इसीलिए भगवान ने उनको सबक सिखाया। बीते दिनों जंतर-मंतर पर हुए पहलवानों के आंदोलन को लेकर बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि मैंने तो पहले ही यह बता दिया था कि यह पहलवानों का नहीं कांग्रेस का आंदोलन है। बृजभूषण का कहना है कि अगर बीजेपी इजाजत देगी तो मैं विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव प्रचार में भी उतरूंगा।