newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assam: दूसरी शादी करने से पहले…!, बहुविवाह पर सख्त हिमंता बिस्वा, लिया ये फैसला

Assam: अगर सरकार की ओर से इजाजत दी जाती है, तो दूसरी शादी मुमकिन है, अन्यथा नहीं। बता दें कि हिमंता सरकार ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि भले ही उनकी पत्नी जीवित है, लेकिन अगर कोई दूसरी करने जा रहा है, तो उसे सरकार की इजाजत लेनी होगी। आइए, अब जानते हैं कि आखिर सरकार ने क्यों लिया ये फैसला ?

नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा शुरू से ही बहु-विवाह के खिलाफ रहे हैं। बीते दिनों इस संदर्भ में उन्होंने कानून बनाने का भी ऐलान किया था। इसके लिए समिति भी गठित की जा चुकी है, जो कि उचित सर्वे के बाद अब आगामी दिनों में कानून बनाने की कवायद शुरू करेगी। वहीं, आज पूरे दिन सीएम हिमंता अपने एक फैसले को लेकर पूरे दिन चर्चा में रहे। दरअसल, उन्होंने सरकारी अधिकारियों को दूसरी शादी करने की इजाजत दे दी है, लेकिन उससे पहले उन्हें सरकार की इजाजत लेनी होगी।

अगर सरकार की ओर से इजाजत दी जाती है, तो दूसरी शादी मुमकिन है, अन्यथा नहीं। बता दें कि हिमंता सरकार ने अपने फैसले में स्पष्ट कर दिया है कि भले ही उनकी पत्नी जीवित है, लेकिन अगर कोई दूसरी करने जा रहा है, तो उसे सरकार की इजाजत लेनी होगी। आइए, अब जानते हैं कि आखिर सरकार ने क्यों लिया ये फैसला ?

दरअसल, मुस्लिमों को छोड़कर सभी धर्मों में दूसरी शादी करने की इजाजत तभी दी जाती है, जब उसका पहला पत्नी से तलाक हो जाता है, लेकिन मुस्लिमों में बिना तलाक के भी चार शादी करने की इजाजत दी गई है। वहीं, मुस्लिमों में पांचवीं शादी की इजाजत तभी दी जाती है, जब उसका किसी दूसरी पत्नी से तलाक नहीं हो जाता।

assam

उधर, अब सरकार यह फैसला इसलिए ला रही है, क्योंकि आमतौर पर पति अगर सरकारी नौकरी में हो, तो उसकी मौत के बाद पत्नियों के बीच पेंशन देने को लेकर विवाद पैदा हो जाता है और नियमों के मुताबिक किसी एक ही पेंशन दिया जा सकता है, जिसकी वजह से एक शख्स वंचित रह जाता है। इसी परिस्थिति से निपटने के लिए अब असम सरकार सरकारी कर्मचारियों को दूसरी शादी करने से पहले इजाजत लेने की हिदायत दी है। बहरहाल, अब उनके इस फैसले का आगामी दिनों में क्या असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।