
नई दिल्ली। आज से यूपी का मानसूत्र सत्र शुरू होगा और पूरे आसार हैं कि इस बार का सत्र हंगामे से भरा होने वाला है। सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव और पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी कार्यालय से राज्य विधानसभा तक हंगामेदार मार्च निकाला है। कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जोरदार हंगामा किया है। हालांकि संयुक्त सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष मोर्डिया का कहना है कि इस मार्च के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। मार्च से यातायात बाधित हो गया है और हमारे पास उन्हें यहां रोकने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
केशव प्रसाद मौर्य ने साधा सपा पर निशाना
वहीं सपा और बाकी विरोधी पार्टियों पर निशाना साधते हुए यूपी के उप मुख्यमंत्री केपी मौर्य ने कहा कि सपा के विरोध का आम लोगों के फायदे से कोई लेना-देना नहीं है। अगर वे इस पर बात करना चाहते हैं तो विधानसभा में इसपर बात करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। उनके पास करने के लिए कुछ नहीं है। इस तरह का विरोध केवल लोगों के लिए समस्या पैदा करेगा। वहीं सत्र से पहले सीएम योगी ने भी बयान जारी करते हुए सपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि अगर पार्टियां लोकतांत्रिक तरीके से अपने सवाल करती हैं तो इस बात में कोई बुराई नहीं है लेकिन जुलूस निकालकर क्या साबित करना चाहती हैं पार्टियां…।
There is no harm if any party asks their questions in a democratic way. Samajwadi Party should take permission for any procession which should not harm anyone. Following laws & order is too much of an expectation from Samajwadi Party leaders: UP CM Yogi Adityanath on SP’s protest pic.twitter.com/h5phAQ3O3b
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 19, 2022
सत्र में होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा
उन्होंने कहा- सपा ने जुलूस निकालने की अनुमति तक नहीं ली। सपा के नेताओं को कानून और व्यवस्था का पालन करना चाहिए। वहीं सत्र के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रहा है और यूपी की जनता को इससे काफी उम्मीदें हैं। इस बार सत्र में पार्टी बाढ़ और कई अहम मुद्दों पर बात करने वाली है। साथ ही विपक्ष के सवालों का जवाब भी देगी।