newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: दिलीप घोष के काफिले पर हमला, गाड़ी पर फेंके गए पत्थर

Dilip Ghosh’s Convoy Attacked in Alipurduar: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। इतनी ही नहीं ममता सरकार की आड़ में टीएमसी के गुंडे लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के काफिले पर हमला हुआ है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है। इतनी ही नहीं ममता सरकार की आड़ में टीएमसी के गुंडे लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चीफ दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के काफिले पर हमला हुआ है। बंगाल के अलीपुरद्वार (Alipurduar) के पास दिलीप घोष के काफिले पर यह हमला किया गया है। इस हमले में उनकी गाड़ी के शीशे टूट गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने दिलीप घोष को काले झंडे दिखाए और ‘गो बैक’ के नारे लगाए।

बताया जा रहा है कि दिलीप घोष और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ अलीपुरद्वार जिले में पहुंचे थे। यहां पर उनका काफिला गुजर रहा था, तभी सड़क किनारे मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ से पत्थर बरसने लगे। हालांकि इस हमले में वह बच गए। वहीं इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीति तेज हो गई है। दिलीप घोष ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है।

Dilip Ghosh

बता दें कि इससे बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों की नींव रखी। इस दौरान उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का जिक्र भी किया। पीएम मोदी ने बिना नाम लिए बंगाल की ममता सरकार पर करारा प्रहार किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग लोकतांत्रिक तरीके से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे कुछ लोगों ने हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या करने का रास्ता अपनाया है।’