newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sham: पंजाब का खजाना लुटाने में जुटे CM भगवंत मान, महंगे रिजॉर्ट में करेंगे शिक्षा विभाग की मीटिंग; 57 एसी बसों में आएंगे लोग

भगवंत मान कल 10 मई को सरकारी स्कूलों के प्रमुखों और जिला शिक्षा अफसरों से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में पंजाब से 2600 लोग बुलाए गए हैं। इस बैठक को लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित नामचीन और महंगे किंग्सविले रिजॉर्ट में रखा गया है।

चंडीगढ़। पंजाब के सीएम भगवंत मान सरकार संभालने के बाद से राज्य का खजाना लुटाने पर तुले हुए हैं। पहले अपनी आम आदमी पार्टी AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुजरात के चुनाव प्रचार दौरे पर ले जाने के लिए उन्होंने सरकारी खजाने से 45 लाख रुपए से ज्यादा का बिल हेलीकॉप्टर के वास्ते चुकाया। अब भगवंत मान ने स्कूली शिक्षा से जुड़े लोगों की मीटिंग के लिए एक रिजॉर्ट बुक कराने के साथ ही 57 एसी बसें उन्हें लाने के लिए तैयार कराई हैं। इन सबका खर्च भी पंजाब के खजाने से ही दिया जाएगा।

bhagwant mann and arvind kejriwal

सरकारी दस्तावेजों के हवाले से अंग्रेजी अखबार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ ने ये खबर दी है। अखबार के मुताबिक भगवंत मान कल 10 मई को सरकारी स्कूलों के प्रमुखों और जिला शिक्षा अफसरों से मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में पंजाब से 2600 लोग बुलाए गए हैं। इनमें जिला शिक्षा अफसर, उप जिला शिक्षा अफसर, सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल, हेडमास्टर और ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अफसर शामिल हैं। इस बैठक को लुधियाना-फिरोजपुर रोड स्थित नामचीन और महंगे किंग्सविले रिजॉर्ट में रखा गया है। अखबार ने एक सरकारी अफसर के हवाले से लिखा है कि लुधियाना में एक जगह 2600 लोगों को बिठाने की व्यवस्था न होने की वजह से ऐसा करना पड़ा। जबकि, पखोवाल रोड पर एक स्टेडियम भी है, लेकिन उसकी हालत खराब है।

bhagwant mann

अखबार के मुताबिक पंजाब के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को शिक्षा विभाग ने 57 एसी बसों की व्यवस्था करने के लिए लिखा है। हर जिले से इन बसों में भरकर अफसरों को लाया जाना है। अमृतसर, पटियाला, गुरदासपुर, होशियारपुर और जालंधर जिलों को सबसे ज्यादा 4-4 बसें दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने लिखा है कि बसों के किराए का बिल मिलते ही उन्हें तुरंत पास कर दिया जाएगा।