देश
Dhirendra Krishna Shastri: कांग्रेस के समर्थन में 121 किलोमीटर की यात्रा करेंगे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? जानिए इसका सच
पिछले दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम जाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। कमलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से काफी लंबे वक्त तक बातचीत भी की थी। वैसे धीरेंद्र कृष्ण से बीते दिनों में मुलाकात करने वालों में मध्यप्रदेश के मौजूदा सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान भी हैं।
छतरपुर। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले आई एक खबर वायरल हो गई। खबर ये थी कि बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कांग्रेस के समर्थन में मैदान में उतरने जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्टर और अखबार में छपी खबर वायरल हुई। जिसमें कांग्रेस के एक नेता के हवाले से कहा गया कि बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण का आशीर्वाद कांग्रेस को मिल गया है और वो पार्टी के समर्थन में 121 किलोमीटर की यात्रा भी करेंगे। अब बागेश्वर धाम की तरफ से इस खबर को गलत बताया गया है। ट्विटर पर धाम की तरफ से कहा गया है कि पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार न किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और न रहेंगे।
यह खबर पूर्णतः ग़लत और भ्रामक है…
पूज्य गुरुदेव बागेश्वर धाम सरकार ना किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में हैं और ना रहेंगे.. गुरुदेव भगवान की सिर्फ एक ही पार्टी है “हनुमान जी की पार्टी” जिसका झंडा है “भगवा ध्वज”….ये ख़बर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है… pic.twitter.com/dvQZWyGf1N— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) March 3, 2023
बागेश्वर धाम की तरफ से आगे इस खबर का खंडन करते हुए कहा गया है कि गुरुदेव भगवान की सिर्फ एक ही पार्टी है हनुमान जी की पार्टी। जिसका झंडा है भगवा ध्वज। ये खबर बागेश्वर धाम को बदनाम करने की साजिश है। दरअसल, मामला ये है कि पिछले दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने बागेश्वर धाम जाकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात की थी। कमलनाथ ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से काफी लंबे वक्त तक बातचीत भी की थी। अब मध्यप्रदेश कांग्रेस की तरफ से भी कहा जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से पार्टी के लिए किसी यात्रा की कोई बात नहीं है। कांग्रेस कह रही है कि कमलनाथ की निजी श्रद्धा हनुमानजी के प्रति है। ऐसे में वो धीरेंद्र कृष्ण से मिलने गए थे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और कमलनाथ।
वैसे धीरेंद्र कृष्ण से बीते दिनों में मुलाकात करने वालों में मध्यप्रदेश के मौजूदा सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान भी हैं। उनके अलावा प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी बागेश्वर धाम प्रमुख के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू धर्म और हिंदू राष्ट्र संबंधी अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में हैं। ऐसे में कांग्रेस के लिए उनकी तरफ से किसी भी यात्रा निकालने संबंधी खबर काफी चर्चित हो गई।