newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

War For Dalits: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने अखिलेश को बताया दलित विरोधी, कहा- बहुजन समाज का किया अपमान

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। लखनऊ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुजन समाज का अपमान किया और वो अपने साथ दलितों को नहीं चाहते। चंद्रशेखर ने कहा कि कल मैं सपा अध्यक्ष से मिला था, लेकिन मेरा सम्मान नहीं हुआ।

लखनऊ। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। लखनऊ में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुजन समाज का अपमान किया और वो अपने साथ दलितों को नहीं चाहते। चंद्रशेखर ने कहा कि अखिलेश के साथ मुद्दों पर सहमति नहीं बनी। उन्होंने कहा कि कल मैं सपा अध्यक्ष से मिला था, लेकिन मेरा सम्मान नहीं हुआ। मैंने कल अखिलेश जी से कहा कि आप बड़े भाई हैं। आप तय कर लें कि हमको गठबंधन में रखना चाहते हैं या नहीं। इसके बाद भी उन्होंने हमको नहीं बुलाया। मतलब अखिलेश जी हमको गठबंधन में नहीं रखना चाहते। चंद्रशेखर ने आगे कहा कि हम सपा के साथ गठबंधन में नहीं जा रहे हैं। बीजेपी को सत्ता से रोकने के लिए गठबंधन चाहता था, इसलिये दो दिन से लखनऊ में था। अब हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे।

BHIM ARMY CHIEF CHANDRASHEKHAR AZAD PARTY ASP

दरअसल, अंदर की खबर ये है कि दलित नेता चंद्रशेखर को अखिलेश ने उनकी मांगी गई सीटें देने से साफ मना कर दिया है। चंद्रशेखर ने कई बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर गठबंधन करने के बारे में बात की थी। सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर 13 सीटें मांग रहे थे, लेकिन अखिलेश उन्हें 3 सीटें दे रहे थे और कहा था कि इनमें से 2 पर सपा के ही उम्मीदवार लड़ेंगे। इस पर दोनों के बीच बात बन नहीं सकी। चंद्रशेखर के इस कदम से बीजेपी में जरूर खुशी के लड्डू फूट रहे होंगे।

Bhim Army Chief Chandrashekhar

चंद्रशेखर ने इससे पहले सपा के साथ गए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से भी कई राउंड की बातचीत की थी, लेकिन उस वक्त भी इनके बीच सीटों के तालमेल का मसला हल नहीं हो सका था। चंद्रशेखर ने इससे पहले बीजेपी के खिलाफ भी कई बार मोर्चा खोला है। बीजेपी के खिलाफ वो मुखर रहे हैं। चंद्रशेखर ने पिछले साल लखनऊ में एक बड़ा प्रदर्शन भी किया था। बीएसपी सुप्रीमो मायावती को वो बुआ कहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ भी चंद्रशेखर लगातार बयान देते रहते हैं। चंद्रशेखर का ये कहना है कि मायावती ने दलितों को छला है और इस वजह से उन्हें भीम आर्मी बनानी पड़ी। कांग्रेस के नेताओं प्रियंका गांधी और राहुल से उनकी करीबी है।