newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: शिवपाल ने फिर बढ़ाई भतीजे अखिलेश यादव की टेंशन, बीजेपी में शामिल होने के बारे में ये कहा

शिवपाल के बेटे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के महासचिव आदित्य यादव ने बीते दिनों पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था। वहीं, शिवपाल भी लगातार संकेतों में बीजेपी के करीबी होने का दिखावा करते रहे हैं।

इटावा। मुलायम सिंह यादव के भाई। अखिलेश यादव के सगे चाचा। इटावा की जसवंतनगर सीट से विधायक। ये सब शिवपाल सिंह यादव की पहचान हैं, लेकिन अब उनकी पहचान बीजेपी के करीबियों में भी होने लगी है। आए दिन कयास लगते हैं कि शिवपाल सिंह अपने भतीजे और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दामन छोड़कर बीजेपी में जा सकते हैं। शिवपाल ने इस पर कभी खुलकर कुछ नहीं कहा है, लेकिन आए दिन वो ऐसे संकेत देते हैं कि चर्चाओं का बाजार गर्म हो जाता है। रविवार को शिवपाल ने फिर ऐसे ही संकेत दिए। उन्होंने फिर बीजेपी की जमकर तारीफ की। इससे अखिलेश यादव की टेंशन फिर बढ़ने के आसार हैं।

SHIVPAL AND BJP

इटावा के जमुनाबाग स्थित आईटीआई में योगी सरकार की तरफ से छात्रों को टैबलेट बांटे जाने का कार्यक्रम रखा गया था। जसवंतनगर सीट के विधायक के तौर पर शिवपाल सिंह यादव को भी कार्यक्रम में बुलाया गया था। शिवपाल आए और योगी सरकार के टैबलेट देने की स्कीम की भरपूर सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को पढ़ाई में काफी मदद मिलेगी। मजे की बात ये है कि जब यूपी में सपा की सरकार थी और उसमें शिवपाल मंत्री थे, तब अखिलेश यादव ने छात्रों को लैपटॉप दिए थे, लेकिन रविवार को हुए प्रोग्राम में शिवपाल की जुबान से एक बार भी उस योजना की बात नहीं निकली।

shivpal mulayam

जब शिवपाल ने टैबलेट योजना के गुण खूब गाए, तो पत्रकारों ने उनसे फिर पूछ लिया कि क्या बीजेपी में जा रहे हैं। इस पर शिवपाल ने फिर पुराना जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि संगठन बनाने का काम चल रहा है। आने वाले दिनों में खबर देंगे। बता दें कि शिवपाल के बेटे और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के महासचिव आदित्य यादव ने बीते दिनों पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था। वहीं, शिवपाल भी लगातार संकेतों में बीजेपी के करीबी होने का दिखावा करते रहे हैं।