
नई दिल्ली। भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने बड़ा ऐलान किया है। धरने पर बैठे पहलवान अपने मेडल गंगा में बहाएंगे। पहलवान आज शाम 6 बजे हरिद्वार में अपने मेडल प्रवाहित करेंगे। पहलवानों ने कहा गंगा नदी मेडल रखने के लिए सबसे पवित्र जगह है। इसकी जानकारी बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। अपने ट्विटर हैंडल पर पहलवनों ने एक लंबा चौड़ा खत पोस्ट किया है। इस पोस्ट में पहलवानों ने पहले 28 मई को दिल्ली पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारी को हिरासत में लेने और केस दर्ज करने का जिक्र किया है साथ ही पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर प्रश्नचिन्ह भी खड़े किए। इसके अलावा इस खत में बताया कि पहलवान इंडिया गेट पर आमरण अनशन भी करेंगे।
विनेश फोगाट ने बताया कि, ”मेडल हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं। इनके गंगा में बह जाने के बाद हमारे जीने का भी कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन बैठ जाएंगे। इंडिया गेट हमारे उन शहीदों की जगह हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी देह त्याग दी। हम उनके जीतने पवित्र तो नहीं हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते वक्त हमारी भावना भी उन सैनिकों जैसी ही थी।”
आगे लिखा, अपवित्र तंत्र अपना काम कर रहा है और हम अपना काम कर रहे हैं। अब लोगों को सोचना होगा कि वह अपनी इन बेटियों के साथ खड़े हैं या इन बेटियों का उत्पीड़न करने वाले उस तेज सफेदी वाले तंत्र के साथ। आज शाम 6 बजे हम हरिद्वार में मेडल गंगा में प्रवहित कर देंगे। इस महान देश के हम सदा आभारी रहेंगे।
— Bajrang Punia ?? (@BajrangPunia) May 30, 2023
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बजरंग पुनिया के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है। मालीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”ये पढ़ के मन टूट गया। खून पसीना लगाके बेटियों ने मैडल जीते थे पर शासन और दिल्ली पुलिस ने ब्रिज भूषण को बचाने के लिए बेटियों को ही अपराधी बना दिया। परेशान हो कर ये मैडल गंगा में बहाने जा रहे हैं! सोच भी नहीं सकती इनपे क्या बीत रही होगी। क्या हमारा देश बेटियों को न्याय नहीं दे सकता?”
ये पढ़के मन टूट गया। खून पसीना लगाके बेटियों ने मैडल जीते थे पर शासन और दिल्ली पुलिस ने ब्रिज भूषण को बचाने के लिए बेटियों को ही अपराधी बना दिया। परेशान हो कर ये मैडल गंगा में बहाने जा रहे हैं! सोच भी नहीं सकती इनपे क्या बीत रही होगी। क्या हमारा देश बेटियों को न्याय नहीं दे सकता? https://t.co/tnTV1Zbhb2
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 30, 2023
गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन कई महीनों चल रहा था। यौन शोषण के आरोप में करीब एक महीने से अधिक पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे है। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार किया जाए। इसको लेकर पहलवान आर-पार के मूड में नजर आ रहे है।