newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया को कोर्ट से झटका,10 मार्च को होगी बेल पर सुनवाई

पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। जहां सीबीआई उनकी अतिरिक्त हिरासत की मांग कर सकती है, तो वहीं सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में बेल के पक्ष में दलीलें दी जा सकती है। सीबीआई सिसोदिया को कोर्ट लेकर रवाना हो चुकी है। उधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेता सड़कों पर विरोध करने उतर चुके हैं।

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित घोटाले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई रिमांड आज खत्म हो चुकी है। पुलिस उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। जहां सीबीआई उनकी अतिरिक्त हिरासत की मांग की।  वहीं सिसोदिया की तरफ से कोर्ट में बेल के पक्ष में दलीलें दी गई। उधर, सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं का हल्ला बोल जारी है। इस बीच आप नेताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया है। आप नेताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया।

LIVE UPDATE: –

कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की दो दिन की अतिरिक्त हिरासत बढ़ा दी है। सीबीआई ने कोर्ट से तीन दिनों की हिरासत की मांग की थी। इससे पूर्व गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया को पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया गया था। इस बीच सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। लेकिन, कोर्ट ने सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी थी और फटकार लगाते हुए कहा था कि आप दिल्ली में हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप सीधा सुप्रीम कोर्ट आ जाएंगे।

10 मार्च को सिसोदिया के बेल पर सुनवाई होगी। ऐसे में कोर्ट का क्या फैसला आता है। यह देखने वाली बात होगी। उधर, सिसोदिया ने कोर्ट में बताया कि सीबीआई उन्हें पूछताछ के बाद नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और बार-बार एक ही तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं और वो भी सीबीआई अधिकारियों को एक तरह के सवालों के जवाब देकर आजिज हो चुके हैं।

उधर, कोर्ट द्वारा अगली तारीख दिए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन थम चुका है। सभी अपने-अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को बड़ा झटका दे दिया है। कोर्ट ने बेल देने से साफ इनकार कर दिया है। अब अगली सुनवाई आगामी 10 मार्च को होगी। कोर्ट ने सिसोदिया के जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब ऐसी सूरत में आगामी 10 मार्च को कोर्ट का क्या फैसला आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

उधर, सिसोदिया का दावा है कि पूर्व में की गई छापेमारी के दौरान सिसोदिया के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं, जबकि सिसोदिया के वकील का कहना है कि कोई सबूत नहीं मिला है। सीबीआई अधिकारियों का कहना है कि मामले में अगर मगर का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है, हमारे पास सिसोदिया के खिलाफ पुख्ता सबूत है।

सीबीआई कोर्ट से सिसोदिया की तीन की रिमांड की मांग की है। हालांकि, अभी दोनों ही पक्षों की दलीलें देने का सिलसिला जारी है। उधर, सिसोदिया के वकील का कहना है कि पूर्व में भी जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम के यहां छापेमारी कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई भी ऐसा सबूत नहीं मिला है, जिसे पूर्व डिप्टी सीएम के खिलाफ एक सबूत माना जाए।

सीबीआई ने एक बार फिर से सिसोदिया पर मामले में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है। सीबीआई सिसोदिया की तीन दिन की रिमांड की मांग कर रही है। सीबीआई ने कहा कि इससे पूर्व मिली पांच दिन की रिमांड पर कहा कि हम एक दिन तो इस्तेमाल नहीं कर पाए थे, क्योंकि सिसोदिया जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुके थे।

सुनवाई शुरू हो चुकी है

राउज एवेन्यू कोर्ट में सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले को लेकर सुनवाई शुरू हो चुकी है। जज अदालत में पहुंच चुके हैं।

सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में AAP का हल्ला बोल

राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया है। हर गतिविधियों पर सुरक्षाबलों की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं का विरोध प्रदर्शन भी जारी है। आप कार्यकर्ता सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं।

आप कार्यकर्ता का कहना है कि उनके नेता को बीजेपी के साजिशन फंसाया है। उनके नेता बेकसूर हैं। हालांकि, पुलिस लगातार आप नेताओं से विरोध प्रदर्शन पर विराम लगाने की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी गुजारिशों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पेशी के लिए निकले सिसोदिया

सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए निकल चुके हैं। बताया जा रहा है कि सिसोदिया की हिरासत की मांग सीबीआई की ओर से की जा सकती है।

ईडी कर सकती है रिमांड की मांग 

बताया जा रहा है कि ईडी सिसोदिया की सीबीआई रिमांड की मांग की जा सकती है, क्योंकि इसमें वित्तीय घोटाले का एंगल भी प्रकाश में आया है।

जानिए पूरी पृष्ठभूमि

नई आबकारी नीति में कथित घोटाले में सीबीआई ने सिसोदिया को गत रविवार को आठ घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सीबीआई का आरोप है कि सिसोदिया पूछताछ में किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा जांच एजेंसी ने सिसोदिया पर सबूतों को नष्ट करने का आरोप लगाया है। सीबीआई का कहना है कि सिसोदिया अब तक मामले से जुड़े कई मोबाइल फोन बदल चुके हैं। उधर, सीबीआई का कहना है कि किसी व्यक्ति के द्वारा मोबाइल बदले जाने को सबूतों को नष्ट करने के रूप में नहीं देखा जा सकता है। बहरहाल, सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति में उबाल आ चुका है। आप बीजेपी आमने सामने आ चुके हैं। दोनों ही दल एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।