newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Case: माफिया अतीक के खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम पर बड़ा खुलासा, फरारी के लिए बमबाज ने ओढ़ा हिंदू नाम का चोला!

Umesh Pal Case: गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में सारेआम बम बरसाकर खौफ मचाने वाले गुड्डू मुस्लिम पर अब तक ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को अतीक गैंग का सबसे खतरनाक गुर्गा बताया जाता है।

नई दिल्ली। माफिया डॉन अतीक अहमद के खास गुर्गे शूटर गुड्डू मुस्लिम पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम हिंदी नाम से लगातर लोकेशन बदल रहा है। गुड्डू मुस्लिम हिंदू नाम से फरारी काट रहा है। बमबाज गुड्डू पुलिस को धोखे में रखने के लिए हिंदू नाम का चोला ओढ़कर फरारी काट रहा है। इतनी ही नहीं अब तक वो तीन नाम बदल चुका है। जानकारी के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम के अबतक तीन नाम सामने आए है जिनमें बबलू, संदीप और सुरेंद्र कुमार है। सूत्रों से मिली रही जानकारी के अनुसार गुड्डू मुस्लिम पुलिस को चकमा देने के लिए बार-बार अपनी लोकेशन भी बदल रहा है। गुड्डू मुस्लिम पुलिस से बचने के लिए तमाम हथकड़े आजमा रहा है।

umesh pal murder accused usman chaudhry

इसी बीच बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। गुड्डू मुस्लिम प्रयागराज के चकिया का नहीं बल्कि सुल्तानपुर के गोसाईगंज का रहने वाला है। इसके अलावा ये जानकारी सामने आई है कि बमबाज गुड्डू हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र भी अच्छी तरह से जानता है। गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज में सारेआम बम बरसाकर खौफ मचाने वाले गुड्डू मुस्लिम पर अब तक ये सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम को अतीक गैंग का सबसे खतरनाक गुर्गा बताया जाता है।

माना जा रहा है कि अतीक अहमद की बर्बादी के पीछे गुड्डू मुस्लिम का हाथ है। सूत्रों के मुताबिक अतीक की जिसके साथ नहीं बनती थी बमबाज गुड्डू उसके साथ गुपचुप बैठता था। अतीक और अशरफ के जेल में रहते गुड्डू ने गुपचुप तौर पर कोयला समेत कई धंधे में पैसे लगाए थे।

बताया जा रहा है कि अतीक के परिवार को लेकर अबतक जो भी खुलासे हुए है उसमें सबसे बड़ा हाथ गुड्डू मुस्लिम का है। इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या के लिए अतीक और असद को भड़काने में उसका बड़ा हाथ था। असद के एनकाउंटर में गुड्डू मुस्लिम पर मुखबिरी का इल्जाम है।