newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi Fraud: पकड़ा गया कांग्रेस का महाझूठ! राहुल गांधी का अमेरिकी ट्रक ड्राइवर निकला कांग्रेस वर्कर

Rahul Gandhi Fraud: अपनी कमाई के बारे में बताते हुए विक्की गिल कब मोदी सरकार की बुराई करने लगता है, ये सब पहले से सोचा समझा नजर आता है। वह भारत के बारे में कहता है कि वहां बीजेपी भक्त रोजगार, पढ़ाई, अच्छे इंसान बनने की बात नहीं कर रहे हैं। पिछली बार लोगों ने उन्हें जीत दिला दी, लेकिन महंगाई इतनी बढ़ गई कि अब लोगों को समझ आ गया है। राहुल को महिमामंडित करने के लिए एक कांग्रेसी ट्रोल ने ट्वीट कर लिखा भी है कि ट्रक ड्राइवर पहले बीजेपी कार्यकर्ता था लेकिन बीजेपी राज में जॉब ना होने और पार्टी की सांप्रदायिक राजनीति के कारण उसने बीजेपी का साथ छोड़ दिया।

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने अमेरिका दौरे पर जिस ट्रक ड्राइवर के साथ 190 Km की यात्रा की थी। कांग्रेस ने उसे एक बड़े पॉलिटिकल इवेंट की तरह पेश किया था। उसी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जो कांग्रेस और राहुल गांधी दोनों की पोल खोल रहा है। वाशिंगटन डीसी से न्यूयॉर्क तक की यात्रा राहुल गांधी ने भारतीय मूल के जिस ट्रक ड्राइवर के साथ की थी वो दरअसल, साधारण ट्रक ड्राइवर है ही नहीं। ड्राइवर तलजिंदर सिंह विक्की गिल जिन सभी मुद्दों पर बात कर रहा था वो बीजेपी सरकार का विरोधी स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा था। लेकिन जिस तरह राहुल गांधी ने उसके साथ फॉर्मल बातचीत की लोगों, ये टीवी और सोशल मीडिया पर सुर्खियां बन गया था। लेकिन एक पोल खुलने के बाद अब उसकी असलियत सबके सामने आ गई है।

अपनी कमाई के बारे में बताते हुए विक्की गिल कब मोदी सरकार की बुराई करने लगता है, ये सब पहले से सोचा समझा नजर आता है। वह भारत के बारे में कहता है कि वहां बीजेपी भक्त रोजगार, पढ़ाई, अच्छे इंसान बनने की बात नहीं कर रहे हैं। पिछली बार लोगों ने उन्हें जीत दिला दी, लेकिन महंगाई इतनी बढ़ गई कि अब लोगों को समझ आ गया है। राहुल को महिमामंडित करने के लिए एक कांग्रेसी ट्रोल ने ट्वीट कर लिखा भी है कि ट्रक ड्राइवर पहले बीजेपी कार्यकर्ता था लेकिन बीजेपी राज में जॉब ना होने और पार्टी की सांप्रदायिक राजनीति के कारण उसने बीजेपी का साथ छोड़ दिया।

इसी तरह एक और ट्रोल ने राहुल गांधी और ट्रक ड्राइवर की इस मीटिंग पर मजाक बनाते हुए सवाल उठाया कि राहुल जिस तरह से एक साधारण ट्रक ड्राइवर के साथ आराम से बैठे हैं उससे लगता है कि वे कॉलेज के समय के दोस्त हों। ट्विटर पर विजय पटेल ने इसका पर्दाफाश किया है कि ट्रक ड्राइवर तलजिंदर सिंह विक्की गिल कोई साधारण ट्रक ड्राइवर नहीं बल्कि असल में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता है।


विक्की गिल Indian Overseas Youth Congress America का प्रेसिडेंट है। जी हां… विक्की गिल कोई साधारण ट्रक ड्राइवर नहीं बल्कि इंडियन अमेरिकी यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष है। इसके साथ ही विक्की गिल NSUI का उपाध्यक्ष भी रह चुका है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने दिल्ली से चंडीगढ़ के बीच एक ट्रक में यात्रा की थी, इसको भी कांग्रेस के पीआर ने काफी प्रमोट किया था। राहुल गांधी को किसी मसीहा की तरह प्रस्तुत किया गया था।

इतना ही नहीं ये विक्की गिल जो अमेरिका में ट्रक ड्राइविंग करता है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुआ था। फिर राहुल गांधी को ये अचानक से अमेरिका में मिला कोई साधारण ट्रक ड्राइवर है ये बात तो सरासर झूठ साबित होती है। इन सब हरकतों से राहुल गांधी पर जनता का भरोसा कम होता जा रहा है। राहुल गांधी को एक बार अपने पीआर एक्टिविटीज में सुधार करने की सख्त जरूरत है।