newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बड़ी खबर- अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन पाने की तारीख तय, जाने मंदिर तैयार होने का ब्लूप्रिंट

Ram Mandir: रामभक्तों के लिए रामलला के दर्शन की तारीख को लेकर मंदिर निर्माण समिति की बैठक में फैसला लिया गया। बता दें कि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में नृपेंद्र मिश्र भी पहुचे थे।

अयोध्या।  देशभर के करोड़ों राम भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि रामभक्तों के लिए लंबे समय से इंतजार किए जा रहे राम मंदिर में दर्शन पाने की तारीख को लेकर अब रास्ता साफ हो गया है। इसको लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 2023 के अंत तक श्रद्धालु अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। बता दें कि सामने आई जानकारी के मुताबिक 2023 में राम मंदिर के गर्भगृह पर रामलला की स्थापना हो जाएगी। बता दें कि इस संबंध में अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक हुई, जिसमें  यह फैसला लिया गया। मालूम हो कि 2025 तक पूरे 70 एकड़ में राम मंदिर परिसर की परिकल्पना को साकार रुप मिल जाएगा। बता दें कि राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत से ही राम भक्तों में रामलला के दर्शन को लेकर राम भक्त बड़ी बेचैनी से इस तारीख का इंतजार कर रहे थे।

रामभक्तों के लिए रामलला के दर्शन की तारीख को लेकर मंदिर निर्माण समिति की बैठक में फैसला लिया गया। बता दें कि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में नृपेंद्र मिश्र भी पहुचे थे।

Ram Mandir

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण का तेजी से चल रहा है। बीते दिनों इसकी ताजा सैटेलाइट की तस्वीरों से देखा गया था कि राम मंदिर का काम लगातार तेजी से चल रहा है। मंदिर स्थल पर अभी नींव का काम चल रहा है, जो अब अपना आकार लेती हुई दिख रही है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जानकारी दी गई है कि ट्रस्ट लगातार मंदिर के निर्माण कार्य पर नज़र बनाए हुए है।