newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: महागठबंधन को झटका देकर BJP के साथ जाएंगे नीतीश? मुख्यमंत्री का सनसनीखेज खुलासा

Big statement on Nitish Kumar joining BJP: नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी को हमारे साथ गठबंधन में शामिल होने का फायदा मिला। हमारे साथ आने की वजह से ही बीजेपी को उन सभी लोगों का वोट मिल पाया, जो पहले कभी हिंदुत्व की विचाराधारा से सचेत रहा करते थे। नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी को हमारे साथ आने से फायदा मिला है।

नई दिल्ली। जहां एक तरफ जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के तल्ख तेवर की वजह से पार्टी में शुरू हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान अपना रुख साफ जाहिर कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। यहां तक कि उन्होंने यह भी कहने गुरेज नहीं किया, ‘वे मरना पसंद करेंगे, लेकिन बीजेपी के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे’। बता दें कि उनका यह बयान ऐसे वक्त में सामने आया है, जब बिहार की राजनीति में लगातार उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा जोर पकड़ रही है। ध्यान रहे कि इससे पहले दिल्ली स्थित एम्स में उपचाराधीन रहने के दौरान उनकी बीजेपी नेताओं के साथ तस्वीरें भी सामने आई थीं। जिसके बाद से ही यह कयास लगने लगे थे कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

nitish

नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी को हमारे साथ गठबंधन में शामिल होने का फायदा मिला था। हमारे साथ आने की वजह से ही बीजेपी को उन सभी लोगों का वोट मिल पाया, जो पहले कभी हिंदुत्व की विचारधारा से सचेत रहा करते थे। नीतीश ने आगे कहा कि बीजेपी को हमारे साथ आने से फायदा मिला है। लेकिन, अब मैंने बीजेपी से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से हाथ मिलाने के फैसले को अपनी गलती बताने तक से गुरेज नहीं किया। उन्होंने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के साथ हाथ मिलाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी और मैंने इस गलती को नहीं दोहराने का फैसला किया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी मीडिया से मखातिब होने के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि चाहे कुछ भी हो जाए, वे जदयू के साथ नहीं जाएंगे। अब इसी के जवाब में नीतीश कुमार का उक्त बयान आया है। ध्यान रहे कि नीतीश के इस बयान को उनके पलटू चाचा वाली छवि से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

NITISH2

आमतौर पर नीतीश कुमार के संदर्भ में कहा जाता है कि वे सत्ता के लिए कभी-भी पलटी मार लेते हैं, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने अपने सख्त रवैये का परिचय दिया है, उसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है। अब ऐसी स्थिति में बिहार की राजनीतिक मौसम आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेगी। आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से ही मुख्तलिफ राजनीतिक दलों के द्वारा गोटियों को फिट करने का सिलसिला शुरू हो चुका है। अब ऐसे में बिहार की राजनीति आगामी दिनों में कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।