newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique-Ashraf murder: अतीक-अशरफ मर्डर केस पर बड़ा अपडेट, तीनों शूटर्स की सुरक्षा बढ़ाई गई, लगातार मिल रही धमकियां

Atique-Ashraf murder: अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी ने एसआईटी के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। माफिया अतीक अहमद से मिलने के लिए लवलेश पहले भी प्रयागराज आ चुका है। अतीक के प्रयागराज के चकिया दफ्तर में लवलेश मिलने पहुंचा था। इतना ही नहीं उस वक्त अतीक अहमद का जलवा देखकर उसके गैंग में शामिल होना चाहता था। 

नई दिल्ली। अतीक-अशरफ मर्डर केस पर बड़ी खबर सामने आई है। माफिया अतीक अहमद की हत्या करने वाले तीनों शूटर लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि तीनों आरोपियों को लगातार धमकियां मिल रही है। बता दें कि तीनों शूटर्स की आज रिमांड खत्म हो रही है। जिसके बाद तीनों को प्रतापगढ़ जेल भेजा जाएगा। बता दें कि अतीक-अशरफ के तीनों शूटर्स पुलिस के शिकंजे में है, जहां वो एसआईटी की पूछताछ में लगातार नए-नए खुलासे कर रहे हैं। गौरतलब है कि 15 अप्रैल को मेडिकल जांच के लिए दौरान प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर शूटर ने पुलिस के सामने माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों शूटर्स पत्रकार बनकर आए थे। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान ही शूटर्स ने अतीक और अशरफ को गोली से छलनी कर दिया।

शूटर लवलेश का SIT के सामने बड़ा खुलासा-

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी ने एसआईटी के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया है। माफिया अतीक अहमद से मिलने के लिए लवलेश पहले भी प्रयागराज आ चुका है। अतीक के प्रयागराज के चकिया दफ्तर में लवलेश मिलने पहुंचा था। इतना ही नहीं उस वक्त अतीक अहमद का जलवा देखकर उसके गैंग में शामिल होना चाहता था।

शूटर लवलेश ने SIT को बताया कि जब वो अतीक से मिला तो वो चकिया दफ्तर में सोफे में बैठा हुआ था। उसके आस-पास अतीक के गुर्गे बंदूक लिए खड़े हुए थे। सामने ही जमीन पर बड़े-बड़े व्यापारी और कारोबारी बैठे हुए थे। अतीक अहमद का यही वर्चस्व देख लवलेश उसका गैंग ज्वाइन करना चाहता था।