newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Assembly Election: LJP के टिकट पर लड़ रहे 9 नेताओं के खिलाफ भाजपा ने उठाया बड़ा कदम

Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को बगावत कर दूसरे दलों से चुनाव लड़ने वाले नौ नेताओं को पार्टी विरोधी कार्य के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2020) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को बगावत कर दूसरे दलों से चुनाव लड़ने वाले नौ नेताओं को पार्टी विरोधी कार्य के लिए छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में राजेंद्र सिंह से लेकर रामेश्वर चौरसिया जैसे कद्दावर नेता का नाम शामिल है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक पार्टी ने राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, डॉ. उषा विद्यार्थी, रवींद्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के पत्र में कहा गया है कि ये सभी लोग एनडीए प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पार्टी और एनडीए की छवि धूमिल हो रही है। लिहाजा इन सभी को पार्टी से निकालने का फैसला लिया गया है।

BJP Office

वहीं भाजपा की सहयोगी जनता दल युनाइटेड (JDU) ने बागी नेताओं पर हुई कार्रवाई का स्वागत किया है। जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन चार दलों का है इसके बाहर जो भी लोग चुनाव लड़ रहे है उसका कोई मतलब नहीं था। इनके विरुद्ध जो कार्रवाई हुई है वो बेहतर है।