नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दरभंगा में एम्स की आधारशिला रखने के लिए पहुंचे। इस दौरान मंच पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कर दिया जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल नीतीश कुमार जब अपना भाषण खत्म करके अपनी कुर्सी पर बैठने जा रहे थे तभी मंच पर मौजूद नेताओं का अभिवादन करते हुए वो पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने के लिए झुके। हालांकि प्रधानमंत्री ने तुरंत नीतीश कुमार के हाथ पकड़ लिए और उनको पैर छूने से रोक दिया। यह पहला ऐसा मौका नहीं है जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सार्वजनिक तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूने की कोशिश की हो।
🚨 BIG! Bihar CM Nitish Kumar once again tries to touch PM Modi’s feet 💖
– Modi ❤️ Nitish bond is getting stronger & stronger…! pic.twitter.com/dhrxqm3Ecz
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 13, 2024
इससे पहले लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद एनडीए संसदीय दलों की बैठक में भी नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के प्रति अपनी कृतज्ञता को जताते हुए उनके पैर छूने की कोशिश थी, हालांकि उस वक्त भी पीएम मोदी ने उनको ऐसा करने से रोक दिया था। इसके बाद नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर हो गया था और उनको काफी आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था। एक और इसी तरह का घटनाक्रम पहले भी हुआ था जब 2024 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ मंच पर बैठे थे तभी अचानक नीतीश कुमार ने मोदी का हाथ पकड़कर उनकी उंगलियां देखने लगे थे। वो वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन को सराहा। मोदी बोले, नीतीश जी ने अपने कार्यकाल में बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाई है और आज प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। नीतीश कुामर ने बिहार में सुशासन का एक मॉडल स्थापित किया है और इस उपलब्धि के लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। पीएम मोदी ने इस मौके पर प्रदेश को 12,100 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी है।