newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kawasi Lakhma: ‘शराब पीने से आदमी मजबूत होता है’, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के मंत्री कवासी लखमा का अजब-गजब बयान

कवासी लखमा इससे पहले भी अपने बयानों की वजह से विवाद में आते रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि आदिवासी, हिंदू नहीं होते। हमारे पूजा पाठ और शादी के तरीके अलग हैं। एक बार स्कूली बच्चों से उन्होंने कहा था कि अगर एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे, तो बड़े नेता बन जाओगे। और भी कई बयान वो देते रहे हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मुताबिक शराब पीने से आदमी मजबूत होता है। ये अजब-गजब बयान मंत्री ने दिया है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार में मंत्री कवासी लखमा ने ये भी कहा कि विदेश में 100 फीसदी लोग और बस्तर में 90 फीसदी लोग शराब पीते हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा दारू पीने से आदमी की मौत होती है। उन्होंने कहा कि मेहनत मजदूरी करने वालों के लिए थोड़ी शराब दवा की तरह काम करती है। अगर ये लोग शराब नहीं पीएंगे, तो भारी सामान उठा नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि मेहनत करने वालों को कितनी तकलीफ होती है, ये बड़े लोगों को पता नहीं है।

kawasi lakhma 2

कवासी लखमा ने ये भी साफ कह दिया कि भले ही छत्तीसगढ़ में शराब बंद कर दी जाए, लेकिन वो अपने जीते-जी बस्तर इलाके में शराब पर बैन नहीं लगने देंगे। उन्होंने कहा कि बस्तर में खेती किसानी और पूजा पाठ में शराब का इस्तेमाल होता है। इस वजह से बस्तर में कतई शराबबंदी नहीं होगी। कवासी ने कहा कि बस्तर में गांव की सरकार है। यहां दिल्ली या छत्तीसगढ़ की सरकार कोई नियम कायदा लागू नहीं कर सकती। कवासी लखमा ने ये भी कहा कि बीजेपी के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कभी बोरा उठाया क्या? इनको भला फिर कैसे दर्द होगा।

कवासी लखमा इससे पहले भी अपने बयानों की वजह से विवाद में आते रहे हैं। उन्होंने एक बार कहा था कि आदिवासी, हिंदू नहीं होते। हमारे पूजा पाठ और शादी के तरीके अलग हैं। एक बार स्कूली बच्चों से उन्होंने कहा था कि अगर एसपी और कलेक्टर का कॉलर पकड़ोगे, तो बड़े नेता बन जाओगे। पूर्व सीएम और बीजेपी के नेता रमन सिंह के बारे में उन्होंने कहा था कि जबसे पुनिया (पीएल पुनिया) साहब छत्तीसगढ़ के प्रभारी बनकर आए हैं, तबसे रमन सिंह चैन की नींद नहीं सोते हैं। वो रात को एक-एक पेग मारते होंगे।