newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: अलवर कांड में कांग्रेस सरकार पर सबूत मिटाने का आरोप, बीजेपी ने प्रियंका को घेरा

शहजाद पूनावाला ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अलवर में न्याय दिलाने के बदले राजस्थान सरकार सबूत मिटाने में व्यस्त है। देखिए कैसे क्राइम सीन की सफाई की जा रही है। सीबीआई जांच से पहले, ताकि अपराधी बच जाए।

नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में मूक-बधिर बच्ची से कथित हैवानियत का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। सीएम अशोक गहलोत ने दबाव की वजह से मामले की जांच सीबीआई से कराने का एलान किया था, लेकिन सीबीआई के केस हाथ में लेने से पहले ही घटनास्थल से सबूत मिटाने की कोशिश की जा रही है। ये आरोप बीजेपी ने लगाया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट में एक वीडियो लगाया है। उस वीडियो में देखा जा सकता है कि सफाई कर्मचारी घटनास्थल की सफाई कर रहे हैं। बीजेपी का कहना है कि जब घटनास्थल को ही साफ कर दिया जाएगा, तो भला इस मामले के सबूत कहां से मिलेंगे।

शहजाद पूनावाला ने वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अलवर में न्याय दिलाने के बदले राजस्थान सरकार सबूत मिटाने में व्यस्त है। देखिए कैसे क्राइम सीन की सफाई की जा रही है। सीबीआई जांच से पहले, ताकि अपराधी बच जाए। शहजाद ने ये भी आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत की सरकार ने पहले दिव्यांग बच्ची से रेप होने से ही इनकार कर दिया और फिर समाज और तिलक लगाने वालों पर दोष मढ़ने की कोशिश की। शहजाद ने लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा देने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी ये कहकर घेरा है कि अब अपराधी बचाओ में कांग्रेस की सरकार व्यस्त है और प्रियंका जी मौन हैं।

Priyanka Gandhi

बता दें कि पिछले दिनों अलवर में मूक-बधिर बच्ची से कथित तौर पर हैवानियत हुई थी। बच्ची एक फ्लाईओवर के नीचे लहुलुहान हालत में मिली थी। इस मामले में अशोक गहलोत सरकार ने एसआईटी बनाई थी, लेकिन एसआईटी अब तक ये पता नहीं कर सकी कि बच्ची आखिर फ्लाईओवर से नीचे गिरी कैसे और उससे किसी ने हैवानियत की या नहीं। इस मामले में बीजेपी के निशाने पर आने के बाद अशोक गहलोत ने सीबीआई को मामला सौंपने का आदेश जारी किया था, लेकिन अब ताजा वीडियो में जब दिख रहा है कि घटनास्थल की सफाई हो रही है, तो ये सवाल उठने लाजिमी हैं कि सीबीआई को जांच में आखिर क्या मिलेगा ?