newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Accuses Fatwa In Jharkhand: झारखंड में जमीयत उलेमा ने इंडिया गठबंधन को वोट देने की अपील जारी की!, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने चिट्ठी पोस्ट कर लगाया फतवा का आरोप

BJP Accuses Fatwa In Jharkhand: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीट पर कल यानी बुधवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया है कि मुस्लिमों से झारखंड में इंडिया गठबंधन को वोट देने के लिए कहा जा रहा है।

नई दिल्ली। झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीट पर कल यानी बुधवार को वोटिंग होनी है। इससे पहले बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक्स पर पोस्ट में आरोप लगाया है कि मुस्लिमों से झारखंड में इंडिया गठबंधन को वोट देने के लिए कहा जा रहा है। निशिकांत दुबे ने अपने पोस्ट में एक चिट्ठी भी दी है। इस चिट्ठी पर जमीयत उलेमा, लोहारदगा, झारखंड लिखा है। चिट्ठी को लोहरादगा में जमीयत उलेमा के जिला महासचिव मोहम्मद हामिद की ओर से जारी बताया गया है। इस चिट्ठी में लिखा है कि इंडिया गठबंधन को वोट दें और दिलाएं।

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने इसे फतवा बताया है। चिट्ठी में लिखा है कि एनआरसी, वक्फ बोर्ड कानून, यूनिफॉर्म सिविल कोड और घुसपैठियों के बहाने मुसलमानों को डराया जा रहा है। बीजेपी सांसद की ओर से दी गई इस चिट्ठी में लिखा है कि जमीयत उलेमा, झारखंड से बातचीत के बाद मुसलमानों से अपील की जाती है कि वक्त का तकाजा देखते हुए बीजेपी विरोधी गठबंधन को वोट दें। बता दें कि बीजेपी ने झारखंड के संथाल परगना इलाके में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठा रखा है। बीजेपी ने मुद्दा बनाया है कि बांग्लादेश के अवैध घुसपैठियों की वजह से संथाल परगना इलाके में जो आदिवासी ज्यादा संख्या में थे, उनकी तादाद कम हो रही है। साथ ही बेटी और जमीन छीने जाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।

jharkhand assembly

बीजेपी की तरफ से पहले ही ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे दिए गए हैं। अब झारखंड में पहले दौर की वोटिंग से ठीक पहले बीजेपी सांसद की तरफ से जमीयत उलेमा के नाम की जिस चिट्ठी को जारी कर फतवा होने की बात कही गई है, उसका असर मतदान पर पड़ता है या नहीं, ये 23 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद पता चलेगा। झारखंड में दूसरे दौर के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।