newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cow Dung Scam!: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर गोबर घोटाले का बीजेपी ने लगाया आरोप, मंत्री ने आंकड़े देकर बताया हुआ फायदा

विधायक रामपुकार सिंह ने रेडी टू ईट के साथ बीज सप्लाई करने पर मंत्री अनिल भेड़िया से सवाल पूछा। भेड़िया ने जब बताया कि इस मामले में गुड्डू नाम का आपूर्तिकर्ता है, तो विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि आपूर्ति करने वाला छत्तीसगढ़ से बाहर का है। वहीं, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि गोबर बेचकर सरकार को फायदा हुआ।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक तरफ ब्यूरोक्रेट के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी है। वहीं, बीजेपी ने अब भूपेश बघेल की सरकार पर गोबर घोटाला करने का आरोप लगाया है। बीजेपी का दावा है कि बिहार में लालू यादव की सरकार के दौरान हुए चारा घोटाले से भी बड़ा छत्तीसगढ़ का गोबर घोटाला है। वहीं, राज्य सरकार इसमें किसी तरह के घोटाले से इनकार कर रही है। कुल मिलाकर अब ये मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता विपक्ष और बीजेपी के नारायण चंदेल ने गोबर घोटाले का आरोप सरकार पर लगाया।

cg assembly

नारायण चंदेल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में कहा कि सरकार गोठान के बारे में गलत जानकारी दे रही है। चंदेल ने कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू से पूछा कि किस कोल्ड स्टोरेज में गोबर रखा है, ये भी बता दें। वहीं विधायक सौरभ सिंह ने कहा कि सरकार ने करीब 246 करोड़ रुपए का गोबर खरीदा है। इसमें 17 करोड़ का गोबर बेचा गया। फिर 229 करोड़ कीमत का गोबर कहां गया। दूसरी तरफ पूर्व नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कृषि मंत्री बदल गए, लेकिन गौठान दिखाने हमें नहीं ले गए। कौशिक ने कहा कि गोबर का घोटाला लालू राज के चारा घोटाले से बड़ा है।

विधायक शिवरतन शर्मा ने आरोप लगाया कि गोठान के नाम पर पूरे छत्तीसगढ़ में घोटाला किया जा रहा है। उधर, विधायक रामपुकार सिंह ने रेडी टू ईट के साथ बीज सप्लाई करने पर मंत्री अनिल भेड़िया से सवाल पूछा। भेड़िया ने जब बताया कि इस मामले में गुड्डू नाम का आपूर्तिकर्ता है, तो विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि आपूर्ति करने वाला छत्तीसगढ़ से बाहर का है। कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गोबर घोटाले के आरोपों को इसके बाद गलत बताया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 10336 गौठान को मंजूरी मिली है। इनमें से 10240 गौठान बने हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी 2019 से इस साल जून तक 12319845.64 क्विंटल गोबर सरकार ने खरीदा है। जिसके लिए करीब 24639 रुपए भुगतान किया। अब तक 291 करोड़ का गोबर बेचा जा चुका है। जिससे सरकार के खजाने को फायदा हुआ है।