newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP And BJD Alliance: बीजेपी और बीजेडी में गठबंधन की चर्चा तेज, पीएम मोदी और नवीन पटनायक के इन बयानों से मिल रहे संकेत!

BJP And BJD Alliance: बीजेडी और बीजेपी पहले भी गठबंधन में रह चुकी हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में ये गठबंधन हुआ था। बाद में भले ही दोनों दलों के रास्ते अलग हो गए, लेकिन बीजेडी फिर भी संसद में कई बार बीजेपी के पक्ष में वोट देती आई है। अब फिर दोनों के बीच गठबंधन की चर्चा ने जोर पकड़ा हुआ है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान में बस कुछ ही दिन बचे हैं। कांग्रेस समेत 27 विपक्षी दलों ने काफी पहले ही इंडिया नाम से गठबंधन बना लिया है। एनडीए का गठबंधन पहले से ही है। अब जोरों पर ये चर्चा हो रही है कि ओडिशा में बीजेपी और नवीन पटनायक की बीजेडी के बीच जल्दी ही चुनावी गठबंधन होने जा रहा है। इस चर्चा की सुगबुगाहट पीएम नरेंद्र मोदी के मंगलवार को ओडिशा दौरे के बाद शुरू हुई। दरअसल, मोदी बीते कल ओडिशा के जाजपुर जिले स्थित चंडीखोल में कई परियोजनाओं की लॉन्चिंग के मौके पर गए थे। वहां नवीन पटनायक भी मौजूद थे। दोनों ही नेताओं यानी मोदी और नवीन पटनायक ने एक-दूसरे की इस दौरान खूब तारीफ की। इसी से चर्चा शुरू हुई कि जल्दी ही बीजेपी और बीजेडी के बीच ओडिशा में गठबंधन हो सकता है।

Modi Dhanbad

इससे पहले मोदी ने 3 फरवरी को ओडिशा के संबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नवीन पटनायक को दोस्त बताया था। वहीं, बीते कल उन्होंने पटनायक की तारीफ करते हुए उनको जनता का प्रिय सीएम कहा। मोदी ने नवीन पटनायक के पिता और दो बार ओडिशा के सीएम रहे बीजू पटनायक को भी याद किया। जबकि, नवीन पटनायक ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को आर्थिक क्षेत्र में पावरहाउस बनाया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि अगर गठबंधन होता है, तो बीजेपी लोकसभा चुनाव में ओडिशा की ज्यादातर सीटों पर लड़ेगी। जबकि, ओडिशा विधानसभा चुनाव में नवीन पटनायक की बीजेडी को ज्यादा सीटें दी जाएंगी।

naveen patnaik and narendra modi

बता दें कि बीजेडी और बीजेपी पहले भी गठबंधन में रह चुकी हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के दौर में ये गठबंधन हुआ था। बाद में भले ही दोनों दलों के रास्ते अलग हो गए, लेकिन बीजेडी फिर भी संसद में कई बार बीजेपी के पक्ष में वोट देती आई है। खास बात ये भी है कि जब नीतीश कुमार विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने के लिए जुटे थे, तो वो नवीन पटनायक से भी मिलने गए थे। उस वक्त नवीन पटनायक ने नीतीश से कह दिया था कि वो कांग्रेस और दूसरे दलों के गठबंधन में शामिल नहीं होंगे।