newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics On Hemant Karkare: ‘कसाब नहीं आरएसएस के करीबी पुलिस अफसर की गोली से हुई हेमंत करकरे की मौत’, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान पर सियासत गर्म; भड़की बीजेपी

Politics On Hemant Karkare: विजय वडेट्टीवार ने उज्ज्वल निकम पर निशाना साधते हुए उनको गद्दार तक कहा। उन्होंने बयान में कहा कि क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा। बाद में उज्ज्वल निकम ने इसे माना भी। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कैसा वकील है, गद्दार है। जिसने कोर्ट में गवाही ही नहीं दी।

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार के एक बयान से सियासत गरमा गई है। विजय वडेट्टीवार ने बयान दिया कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के वक्त एटीएस के प्रमुख रहे हेमंत करकरे की जान आतंकी कसाब नहीं, बल्कि आरएसएस को समर्पित एक पुलिस अफसर की गोली से गई थी। विजय वडेट्टीवार ने ये कहते हुए बीजेपी के प्रत्याशी और मुंबई हमले के मामले में सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर भी हमला बोला था।

विजय वडेट्टीवार ने उज्ज्वल निकम पर निशाना साधते हुए उनको गद्दार तक कहा। उन्होंने बयान में कहा कि क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा। बाद में उज्ज्वल निकम ने इसे माना भी। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कैसा वकील है, गद्दार है। जिसने कोर्ट में गवाही ही नहीं दी। अगर कोर्ट से ये सच छिपाने वाले गद्दार को बीजेपी टिकट दे रही है, तो सवाल उठता है कि बीजेपी इन गद्दारों का समर्थन क्यों कर रही है। इस बयान पर कायम रहते हुए विजय वडेट्टीवार ने ये भी बाद में कहा कि पुलिस अफसर एसएम मुश्रीफ की किताब में भी लिखा है कि हेमंत करकरे की हत्या आतंकियों की गोली से नहीं हुई है। इस बात को उज्ज्वल निकम सामने क्यों नहीं लाए।

विजय वडेट्टीवार के बयान पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीनचिट देकर ये बात साबित कर दी कि कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को खुश करने और उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या आतंकियों का पक्ष लेते वक्त कांग्रेस को बिल्कुल शर्म नहीं आई। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि क्यों कांग्रेस और शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं मांगी जा रही हैं।