
मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और विधानसभा में नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार के एक बयान से सियासत गरमा गई है। विजय वडेट्टीवार ने बयान दिया कि 2008 के मुंबई आतंकी हमले के वक्त एटीएस के प्रमुख रहे हेमंत करकरे की जान आतंकी कसाब नहीं, बल्कि आरएसएस को समर्पित एक पुलिस अफसर की गोली से गई थी। विजय वडेट्टीवार ने ये कहते हुए बीजेपी के प्रत्याशी और मुंबई हमले के मामले में सरकारी वकील उज्ज्वल निकम पर भी हमला बोला था।
‘उज्ज्वल निकम देशद्रोही’ विजय वडेट्टीवार यांचा भाजप उमेदवार उज्ज्वल निकम यांच्यावर गंभीर आरोप (विजय वडेट्टीवार यांनी 2 मे 2024 ला हे विधान केलं आहे) pic.twitter.com/8RMehhQ4a5
— Mumbai Tak (@mumbaitak) May 5, 2024
विजय वडेट्टीवार ने उज्ज्वल निकम पर निशाना साधते हुए उनको गद्दार तक कहा। उन्होंने बयान में कहा कि क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा। बाद में उज्ज्वल निकम ने इसे माना भी। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि कैसा वकील है, गद्दार है। जिसने कोर्ट में गवाही ही नहीं दी। अगर कोर्ट से ये सच छिपाने वाले गद्दार को बीजेपी टिकट दे रही है, तो सवाल उठता है कि बीजेपी इन गद्दारों का समर्थन क्यों कर रही है। इस बयान पर कायम रहते हुए विजय वडेट्टीवार ने ये भी बाद में कहा कि पुलिस अफसर एसएम मुश्रीफ की किताब में भी लिखा है कि हेमंत करकरे की हत्या आतंकियों की गोली से नहीं हुई है। इस बात को उज्ज्वल निकम सामने क्यों नहीं लाए।
कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को खुश करने और उसे पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और LoP विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीन चिट देकर ये बात साबित कर दी। उनके मुताबिक शहीद हेमंत करकरे जी पर कसाब ने गोली नहीं चलाई थी। क्या आतंकियों का…
— Vinod Tawde (Modi Ka Parivar) (@TawdeVinod) May 5, 2024
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “अब समझ में आ रहा है कि कांग्रेस पार्टी के लिए सीधे पाकिस्तान से दुआएं क्यों आ रही हैं… कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र के सबसे वरिष्ठ नेता और LoP विजय वडेट्टीवार पाकिस्तान को 26/11 पर क्लीन चिट दे देते हैं। वे कहते हैं कि शहीद… pic.twitter.com/ZtCT4cWebr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2024
विरोधी पक्षनेते विजय वडेट्टीवार यांनी पुन्हा एकदा अकलेचे तारे तोडत पाकिस्तानधार्जिणी भूमिका घेतली. शहीद हेमंत करकरे यांच्यावर चाललेली गोळी पाकिस्तानी दहशतवादी अजमल कसाबची नव्हती असा जावईशोध वडेट्टीवार यांनी लावला.
निवडणुकीत मतं मिळविण्यासाठी काँग्रेस किती खालच्या पातळीला जाणार?… pic.twitter.com/MHne6oawNG
— Chandrashekhar Bawankule (Modi Ka Parivar) (@cbawankule) May 5, 2024
विजय वडेट्टीवार के बयान पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी के नेताओं ने कहा कि महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता विपक्ष विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीनचिट देकर ये बात साबित कर दी कि कांग्रेस अपने खास वोटबैंक को खुश करने और उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। बीजेपी ने सवाल उठाया कि क्या आतंकियों का पक्ष लेते वक्त कांग्रेस को बिल्कुल शर्म नहीं आई। उन्होंने ये भी कहा कि पूरे देश को पता चल गया है कि क्यों कांग्रेस और शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं मांगी जा रही हैं।