newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: 14 अगस्त को केजरीवाल ने राष्ट्रगान का किया आह्नान, तो भड़की BJP ने लगाई क्लास

Delhi: केजरीवाल के निर्णय के बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर लपक लिया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा। मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, अरविंद केजरीवाल यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत को 15 अगस्त को स्वतंत्रता मिली थी। लेकिन हम समझते हैं कि शाहीन बाग में जिन्ना वाली आजादी का समर्थन करने वाले 14 अगस्त को इसे क्यों मनाना चाहेंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। शुक्रवार को मीडिया को संबोधित केजरीवाल ने कहा कि, स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को दिल्लीवासियों से हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्रगान गाए। साथ ही केजरीवाल उसी तिरंगे को अपने घर में लगाने की अपील की। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली सरकार 25 लाख तिरंगे दिल्ली की जनता को बांटेगी। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अब वो भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। आप और भाजपा के बीच संग्राम छिड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल, 15 अगस्त से पहले 14 अगस्त यानि की ठीक एक दिन पहले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आजाद हुआ था और 14 अगस्त को पाकिस्तान अपनी आजादी का जश्न मनाता है। ऐसे में सीएम केजरीवाल ने 14 अगस्त की शाम को राष्ट्रगान का आह्नान करके बुरे फंस गए है।

केजरीवाल के निर्णय के बाद भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर लपक लिया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सीएम केजरीवाल पर जोरदार निशाना साधा। मालवीय ने ट्वीट कर लिखा, अरविंद केजरीवाल यह अच्छी तरह से जानते हुए कि भारत को 15 अगस्त को स्वतंत्रता मिली थी। लेकिन हम समझते हैं कि शाहीन बाग में जिन्ना वाली आजादी का समर्थन करने वाले 14 अगस्त को इसे क्यों मनाना चाहेंगे।

इसके अलावा दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए सीएम केजरीवाल की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने ट्वीट में लिखा,  14 अगस्त को आज़ादी का दिन बॉर्डर के इस पार नहीं बॉर्डर के उस पार होता, दिल्ली में स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त को ही मनाया जाएगा , आपको पाकिस्तान का जश्न मनाना है तो उधर जाकर मनाइए