newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bilawal Bhutto: ‘हद और औकात में रहना, नहीं तो…’, बिलावल के बयान से भड़की BJP का जोरदार प्रदर्शन, कहीं जलाए पोस्टर तो कहीं फूंके पुतले

Bilawal Bhutto: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी थी। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई तक बता दिया था। उनका यह बयान यूएनएससी में केंद्रीय विदेश मंत्री द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद आया था।

नई दिल्ली। पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर भारत में लोगों का आक्रोश अपने चरम पर पहुंच चुका है। बीजेपी ने आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। जिसके तहत आज पाकिस्तानी एंबेसी के बाहर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के संदर्भ में कहा कि उस देश को अपनी औकात में रहने की जरूरत है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान से माफी की मांग की गई।

भड़के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दूसरों से मदद की गुहार लगाना वाले पाकिस्तान की आखिर हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी अशोभनीय टिप्पणी करने की हिम्मत की। ध्यान रहे, इससे पहले भी पाकिस्तानी उच्चायुक्त के बाहर शुक्रवार को लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया था।

आपको बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लेकर नारे बाजी की। जिसमें पाकिस्तान से माफी मांगने की मांग की गई थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान के विरोध में उनका यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा, जब तक कि पाक की तरफ से माफी नहीं मांग ली जाती है। बीजेपी ने पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र से बाहर कर देना चाहिए। भड़के कार्यकर्ताओं ने बिलावल के पोस्टर भी जलाए , तो कहीं पुतला भी फूंका।

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना ओसामा बिन लादेन से कर दी थी। इतना ही नहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को गुजरात का कसाई तक बता दिया था। उनका यह बयान यूएनएससी में केंद्रीय विदेश मंत्री द्वारा आतंकवाद के मुद्दे पर मुंह की खाने के बाद आया था। बता दें, विदेश जयशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया था, जिसके बाद यह बयान पाकिस्तान की तरफ से आया था, जिसे लेकर अभी हंगमा मचा हुआ है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।