newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

….तो TMC की वजह से गई KK की जान…!, BJP का सनसनीखेज आरोप, कहा- चोट के भी थे निशान, अब तो…

BJP exposes TMC in KK death case : वहीं, टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति से बाज आना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति न हो। केके की मृत्यु दुखद है, लेकिन जिस तरह इस दुखद पर बीजेपी राजनीति कर रही है, उसे देखकर हमें आश्चर्च हो रहा है। वहीं, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के  उपरांत मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

नई दिल्ली। किसने सोचा था कि अपने मधुर स्वर से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुनाथ हमें ऐसे छोड़कर चले जाएंगे। उनके मधुर स्वर हमेशा स्मृति बनकर हमारे कानों में गूंजती रहेंगी। आज हर कोई उन्हें नम आंखों से याद कर रहा है, क्योंकि अब केके हमारे बीच नहीं रहे। नहीं रहे वो केके जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से न जाने कितने लोगों को अपना प्रशंसक बना लिया था। बता दें कि बीते मंगलवार को एक लाइव कंसर्ट के दौरान वे एकाएक जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही उनकी मौत की खबर सामने आई, तो संगीत की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई, लेकिन इस बीच उनके असमय निधन को लेकर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। बीजेपी ने केके के असमय निधन को लेकर टीएमसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं, टीएमसी  ने इन आरोपों को महज एक राजनीति करार दिया है। चलिए,  आपको आगे की रिपोर्ट में बताते हैं कि आखिर इस मसले को लेकर किसने क्या कहा है?

Singer KK passes away after suffering a massive heart attack | Hindi Movie News - Times of India

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि, ‘लाइव कंसर्ट के दौरान सात हजार लोग मौजूद थे, लेकिन वहां सिर्फ 3 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। इतना ही नहीं, बदइंतजामी का आलम देखिए कि वहां उनके लिए एसी की भी व्यवस्था नहीं की गई थी। लेकिन, राज्य सरकार की उदासीनता देखिए कि इसके बावजूद भी यह कार्यक्रम करवाया गया था।

आखिर क्यों? वहीं, इस पूरे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्य़क्ष दिलीप घोष ने कहा कि वहां झमता से ज्यादा  लोग मौजूद थे और एसी भी बंद करवा दी गई थी। जिसकी वजह से केके की तबीयत बिगड़ गई। अब इस बदइंतजामी के लिए राज्य सरकार को दोषी न ठहराया जाए तो भला किसे ठहराया जाए।

बंगाल: अब राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों की CM ममता होंगी चांसलर, कैबिनेट में लाया जाएगा बिल - Bengal government CM Mamata Banerjee replace Governor as Chancellor universities NTC ...

टीएमसी की बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया

वहीं, टीएमसी ने बीजेपी के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटिया राजनीति से बाज आना चाहिए और कोशिश करनी चाहिए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर राजनीति न हो। केके की मृत्यु दुखद है, लेकिन जिस तरह इस दुखद घटना पर बीजेपी राजनीति कर रही है, उसे देखकर हमें आश्चर्च हो रहा है। वहीं, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत मामला भी दर्ज कर लिया गया है। बीजेपी की तरफ से इस पूरे मसले की जांच की मांग की गई है। ऐसी स्थिति में देखना  होगा कि जांच उपरांत क्या कुछ सच्चाई सामने आती है। उधर, केके की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसी स्थिति रिपोर्ट सामने के बाद क्या कुछ सच्चाई सामने आती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए.. न्यूज रूम पोस्ट.कॉम..!