newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: ‘BJP कन्हैयालाल के हत्यारों को बचा रही है’, CM गहलोत के इस बयान पर भाजपा का पलटवार, ऐसे की बोलती बंद

Rajasthan: बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन किया था, जिसके गुस्साएं मोहम्मद गौस और रियाज मोहम्मद ने दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर थी।

नई दिल्ली। जरा हमारे द्वारा पूछे गए सवालों का तफसील से जवाब दीजिएगा…राजस्थान में किसकी सरकार है?… बिल्कुल सही कहा आपने…अशोक गहलोत की… पुलिस प्रशासन का जिम्मा किसके कांधों पर आता है?…जी बिल्कुल सही फरमाया आपने… अशोक गहलोत के…राज्य में अगर कोई वारदात होती है, तो इसकी नैतिक जिम्मेदारी किसकी बनेगी? बिल्कुल सही कहते हैं आप…..अशोक गहलोत की और किसी अपराधी के खिलाफ क्या कार्रवाई करनी है, यह किसकी जिम्मेदारी बनती है? बिल्कुल सही कहा आपने, गहलोत सरकार की.. लेकिन CM गहलोत का कन्हैयालाल हत्याकांड प्रकरण में बचकाना बयान पढ़िए। यकीन मानिए, अगर आपको प्रशासनिक प्रणाली की तनिक भी समझ होगी तो आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे।

rajasthan cm ashok gahlot

दरअसल, अशोक गहलोत ने कन्हैयालाल प्रकरण में बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी कन्हैयालाल के हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने कन्हैयालाल के हत्यारों को महज इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि बीजेपी नेताओं का फोन आ गया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधियों को छोड़ दिया, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि जब पुलिस-प्रशासन से लेकर कानून-व्यवस्था तक की जिम्मेदारी अशोक गहलोत के कांधों पर है। तो भला बीजेपी कौन होती है, किसी को बचाने वाली?

CM Ashok Gehlot

सीएम गहलोत अपने बयान में कहते हैं कि कन्हैयालाल के हत्यारों को पकड़ लिया गया था, लेकिन पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, क्योंकि बीजेपी नेताओं का फोन आ गया। वे आगे कहते हैं कि हम कन्हैयालाल के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहते हैं, लेकिन बीजेपी दखलअंदाजी कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कन्हैयालाल के हत्यारे बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। खैर, अब यह समझ से परे है कि आखिर गहलोत ने उक्त बयान किस आधार और तर्क पर दिया है, लेकिन उनके बयान पर बीजेपी नेता राजवर्धन ने पलटवार करने में कोई देरी नहीं की है। आइए, आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।

rajyavardhan rathore

दरअसल, राजवर्धन सिंह ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में सत्ता सीएम अशोक गहलोत के हाथों में है। पुलिस-प्रशासन उनके हाथों में है और इल्जाम हम पर लगा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का रूख आतंकवाद के खिलाफ एकदम साफ है। आतंकवाद के खिलाफ बीजेपी का स्टैंड जीरो टॉलरेंस का रहा है, है और हमेशा रहेगा।

जानिए पूरा माजरा

गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन किया था, जिससे गुस्साएं मोहम्मद गौस और रियाज मोहम्मद ने दर्जी कन्हैयालाल की निर्ममता से हत्या कर दी थी।

udaipur

हालांकि, राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था और वारदात के 24 घंटे के दरम्यान ही आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले में सीएम गहलोत को सवालिया कठघरे में खड़ा किया गया था। बहराहल, फिलहाल इस पूरे मामले में NIA आतंकवाद के एंगल से जांच कर रही है। ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या कुछ रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।