
नई दिल्ली। बीजेपी नेता कुलजीत सिंह चहल को एनडीएमसी (नई दिल्ली नगरपालिका परिषद) के नए उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। एनडीएमसी उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के अन्य नेताओं ने कुलजीत सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि मेरे जैसे एक सामान्य कार्यकर्ता को एनडीएमसी के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करने के लिए मैं पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और संगठन महामंत्री बी एल संतोष जी को धन्यवाद देता हूं। मैं पार्टी और दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाता हूं, आने वाले दिनों में हम एनडीएमसी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।
#WATCH | Delhi: BJP leader Kuljeet Singh Chahal appointed as the new Vice Chairman of NDMC (New Delhi Municipal Council) pic.twitter.com/RfIDx67yS6
— ANI (@ANI) November 9, 2024
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को हम पूरा करेंगे। जिस तरह से पीएम मोदी ने कहा है कि यहा नया भारत है, नई एनडीएमसी, इसे हम पीएम और गृहमंत्री के नेतृत्व में आगे ले जाएंगे। हमने बाल्मीकि समाज के सफाई कर्मचारियों, धोबी घाट के लिए बहुत से काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे। आपको बता दें कि कुलदीप इससे पहले एनडीएमसी के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे।
#WATCH | Delhi: On being appointed as the new Vice Chairman of NDMC (New Delhi Municipal Council), BJP leader Kuljeet Singh Chahal says, “I thank PM Modi, Union Home Minister Amit Shah, BJP National President JP Nadda for appointing an ordinary worker like me as the new Vice… https://t.co/MJw2EuDVIL pic.twitter.com/opD7YBmYyT
— ANI (@ANI) November 9, 2024
कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर झूठों की सबसे बड़ी कोई सरकार है तो वो आप सरकार है। दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में इनको बाहर कर दिया अब आने वाले विधानसभा चुनाव में जिस तरह हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनी वैसे ही हम दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए भी एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि हम पेड़ लगाएंगे और दिल्ली जो आज गैस चैंबर बनी हुई है उसे प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।