newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सुसाइड केस पर बोले बीजेपी नेता नारायण राणे, कहा- ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले को लेकर सियासत जारी है। ऐस में महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) के नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने रविवार को इसपर प्रतिक्रिया दी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड मामले को लेकर सियासत जारी है। ऐस में महाराष्ट्र भाजपा (Maharashtra BJP) के नेता नारायण राणे (Narayan Rane) ने रविवार को इसपर प्रतिक्रिया दी और उन्होंने मुंबई पुलिस (Mumbai Police) पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि वो सबूत मिटा रही है। इतना ही नहीं उनका ये भी कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है।

narayan rane sushant

एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि सुशांत को न्याय के लिए सीबीआई जांच होनी चाहिए। सुशांत और दिशा सालियान के मामले में संबंध है। उन्होंने कहा कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है। राणे ने कहा कि शिवसेना के बयान से शक पैदा होता है।

Aaditya Thackeray

उन्होंने राज्य के मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने आदित्य ठाकरे का नाम नहीं लिया है। जब उनका मामले से ताल्लुक नहीं है तो वे क्यों बोल रहे हैं। उनका कहना है कि मुंबई पुलिस दबाव में जांच कर रही है और सीबीआई जांच से सच सामने आ जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में केस जाने से उम्मीद बढ़ गई है।