newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand Mayor Election: उत्तराखंड में मेयर के चुनाव में बीजेपी ने सबका सूपड़ा किया साफ, 11 में से 10 पर पार्टी के उम्मीदवार जीते, कांग्रेस को लगा झटका

Uttarakhand Mayor Election: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने मेयर के पद पर जीत का सबसे ऊंचा झंडा फहरा दिया है। 11 में से 10 नगर निगमों में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं। एक नगर निगम में निर्दलीय मेयर को जनता ने चुना है। यहां मेयर चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया।

देहरादून। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में बीजेपी ने मेयर के पद पर जीत का सबसे ऊंचा झंडा फहरा दिया है। 11 में से 10 नगर निगमों में बीजेपी के मेयर चुने गए हैं। एक नगर निगम में निर्दलीय मेयर को जनता ने चुना है। यहां मेयर चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह साफ हो गया। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मेयर पद पर बीजेपी के सौरभ थपलियाल चुने गए हैं। सौरभ थपलियाल ने कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र पोखरियाल को पटकनी दी। सौरभ ने 1 लाख से ज्यादा वोट से कांग्रेस उम्मीदवार को पराजित किया। कांग्रेस का एक भी नगर निगम में मेयर नहीं बन सका है।

अन्य नगर निगम के मेयर पद की बात करें, तो अल्मोड़ा से बीजेपी के अजय वर्मा जीते हैं। वहीं, हल्द्वानी में बीजेपी के गिरिराज सिंह बिष्ट मेयर चुने गए। हरिद्वार नगर निगम में बीजेपी की किरन जायसवाल को जनता ने मेयर चुना। ऋषिकेश नगर निगम मे बीजेपी के शंभू पासवान ने मेयर का पद जीत लिया। पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर सीट बीजेपी की कल्पना देवलाल ने जीत ली। वहीं, रुद्रपुर नगर निगम में बीजेपी की अनीता देवी अग्रवाल, कोटद्वार में बीजेपी के शैलेंद्र रावत और काशीपुर नगर निगम के मेयर पद पर बीजेपी के दीपक बाली जीते। सिर्फ श्रीनगर नगर निगम का मेयर पद ऐसा रहा, जिसे निर्दलीय आरती भंडारी ने हासिल करने में सफलता पाई।

voting

 

उत्तराखंड में नगर निगम के मेयर पद के लिए 72 उम्मीदवार मैदान में थे। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए 445 और नगर निगम पार्षद पद के लिए सबसे ज्यादा 4888 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई। कुल 100 शहरी निकायों के लिए उत्तराखंड की जनता ने 23 जनवरी को वोट डाला था। जिसकी मतगणना के बाद बीजेपी ने एक बार फिर जनता के दिल पर राज करने की बात साबित कर दी है। बता दें कि उत्तराखंड में 2022 में लगातार दूसरी बार बीजेपी ने सरकार बनाई थी। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व को उत्तराखंड की जनता लगातार अपना समर्थन जताती दिख रही है।