newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: गृह मंत्री अमित शाह से मिले शुभेंदु अधिकारी, बंगाल में बढ़ सकती है हलचल!

Delhi: बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से भी मुलाकात कर सकते है। इसके अलावा वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने की संभावना हैं।

नईदिल्ली। एक तरफ जहां केंद्र और बंगाल की ममता सरकार के बीच सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं इस बीच पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी (BJP MLA Suvendu Adhikari) ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से उनके घर पर मुलाकात की है। खबरों की मानें तो, इस मुलाकात में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी।

बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) से भी मुलाकात कर सकते है। इसके अलावा वह बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात करने की संभावना हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को हराया था। जो उनका मजबूत गढ़ रहा है।

Suvendu Adhikari

भाजपा नेता बैठक के एजेंडे पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन अधिकारी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ राज्य की राजनीति पर चर्चा करने की संभावना है।