newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi as ‘Ravan’ Poster: BJP अध्यक्ष नड्डा पर होगी FIR?, राहुल रावण पोस्टर विवाद पर कांग्रेस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जानें पूरा माजरा

Rahul Gandhi as ‘Ravan’ poster: वहीं, राहुल गांधी के रावण पोस्टर के बाद कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है। देशभर में कांग्रेस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बीजेपी के इस कृत्य का विरोध कर रहे हैं और ऐसा पोस्टर सार्वजनिक करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

नई दिल्ली। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे मुख्तलिफ सियासी दलों के बीच जुबानी जंग तेजी होती जा रही है। कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने आ चुकी है, लेकिन अब यह जंग बदजुबानी में तब्दील हो चुकी है। दरअसल, बीते गुरुवार को कांग्रेस ने राहुल गांधी का रावण वाला पोस्टर जारी किया, जिसमें कांग्रेस नेता को आधुनिक युग का रावण बताया गया। ट्वीट में राहुल के बारे में कहा गया है कि वो दुष्ट, धर्म विरोधी और राम विरोधी हैं। इनका उद्देश्य भारत को खत्म करना है। बीजेपी के इस ट्वीट के बाद सियासी बवाल अपने चरम पर पहुंच गया।

वहीं, बीजेपी के इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने मोर्चा संभालते हुए अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि BJP के ऑफिशल हैंडल पर को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं। प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है। लेकिन, अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद ख़तरनाक भी है। हम डरने वाले नहीं हैं!

इससे पहले जयराम रमेश ने पोस्टर साझा किया था। यह पोस्टर अग्रणी पत्रिका के पोस्टर में छपा था। जिसका सम्पादक नाथूराम गोडसे था। तीर चलाने वालों में एक सावरकर है। गांधी और कांग्रेस हमेशा से इनके निशाने पर रहे हैं, लेकिन न तब डरे थे, न आज डरे हैं और न ही आगे डरने वाले हैं।

वहीं, राहुल गांधी के रावण पोस्टर के बाद कांग्रेस-बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है। देशभर में कांग्रेस का गुस्सा देखने को मिल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर बीजेपी के इस कृत्य का विरोध कर रहे हैं और ऐसा पोस्टर सार्वजनिक करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

हालांकि, यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि जब हिंदुस्तान की राजनीति में बुदजबानी देखने को मिली हो। इससे पहले भी संसद में राहुल गांधी को पीएम मोदी 10 मुंह वाला राणव बता चुके हैं। कर्नाटक चुनाव में भी खरगे ने पीएम मोदी की तुलना रावण से की थी। वहीं, अब खबर आई है कि राजस्थान में कांग्रेस की ओर से इस पूरे मसले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित मालवीय के खिलाफ परिवाद दर्ज करवाया है। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।