newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: CM योगी से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान का वीडियो हुआ वायरल, अब लोग सोशल मीडिया पर ऐसे ले रहे मजे

MP: योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें योगी शिवराज सिंह से कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ समारोह के समय का है

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव में योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा की उपाधि मिलने के बाद उसी तर्ज पर अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी एक नई उपाधि से नवाजा जा रहा है। लोग उन्हें ‘बुलडोजर मामा’ के नाम से पुकार रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग शिवराज सिंह चौहान को टैग करते हुए बुलडोजर मामा लिख रहे हैं और खूब चुटकियां भी ले रहे हैं। दरअसल, योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें योगी शिवराज सिंह से कुछ बात करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ समारोह के समय का है, जब दोनों नेता इस समारोह में शामिल होने वहां पहुंचे थे। भाजपा नेता अरुण यादव ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “योगी जी से बुलडोजर पर अधिक जानकारी लेते हुए बुलडोजर मामा।” इसके बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स को मौका मिल गया। एक यूजर ने लिखा कि ‘बुलडोजर के विशेषज्ञ से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान।’

वहीं एक दूसरे ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘मामा जी तो ऐसे नहीं थे। बाबा जी के सानिध्य में इन्होंने भी बुलडोजर शुरू कर दिया है।‘ किसी ने लिखा, ‘ शिवराज सिंह योगी बाबा से पूछ रहे हैं कि गुंडे, चोर माफियाओं को सरेंडर करवाने का आसान तरीका क्या है? तो योगी जी ने बताया होगा कि उनके घर पर बुलडोजर लेकर पहुंच जाओ।’

एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ‘शिवराज सिंह पूछ रहे होंगे कि यह बुलडोजर गृह राज्यमंत्री टेली पर क्यों नहीं चलाया आपने? उस समय चक्का पंचर हो गया था क्या? ‘एक दूसके सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘शिवराज सिंह योगी आदित्यनाथ से कह रहे होंगे कि अब उत्तराखंड आए हैं तो पुष्कर सिंह धामी को भी बुलडोजर वाली ट्रेनिंग देते चलें।’ वहीं कुछ लोगों ने दोनों नेताओं के मीम्स भी बनाए।

वहीं कुछ लोगों ने दोनों नेताओं के मीम्स भी बनाए। गौरतलब है, कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में कई भू-माफियाओं के घरों पर बुलडोजर चलाया जा चुकी है। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी की शानदार जीत के बाद से सोशल मीडिया पर लोग बुलडोजर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आते हैं।

इसी बीच मध्यप्रदेश में भी माफियाओं के घर बुलडोजर चलाए जाने के वीडियो सामने आ रहे हैं। यही नहीं मध्य प्रदेश में कई जगहों पर शिवराज सिंह चौहान को ‘बुलडोजर मामा’ की संज्ञा देते हुए उनके पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।