Connect with us

देश

Parliament Winter Session 2022: BJP सांसद ने ‘समान नागरिक संहिता’ से जुड़ा बिल किया पेश, तो तिलमिलाया विपक्ष, किया जमकर हंगामा

Parliament Winter Session 2022: उन्होंने कहा था कि यह आज के सामाजिक परिदृश्य की जरूरत बन गई है। लिहाजा हम सभी को इस पर ध्यान देना होगा। सीएम शिवराज ने यूसीसी लागू कराने के लिए कमेटी का भी गठन किया है। इससे पूर्व उत्तराखंड में यूसीसी लागू कराने की दिशा में सीएम धामी कमेटी गठित कर चुके हैं।

Published

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में समान नागरिक संहिता का प्रस्ताव पेश किया गया। बीजेपी सांसद किरोड़ीलाला मीणा ने यह प्रस्ताव पेश किया है। जिसे लेकर दोनों ही सदनों में विरोध देखने को मिल रहा है। हालांकि, शीतकालीन सत्र के शुरु होने से पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन के सभी सदस्यों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की थी, लेकिन संसद की मौजूदा स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि सांसद उनकी अपील को गंभीरता से ले रहे हैं। इसके अलावा अगर समान नागरिक संहिता की बात करें, तो कई राज्य इसे लागू कराने की पैरवी कर चुके हैं। बता दें, बीते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी यूसीसी लागू कराने की बात पर बल दिया था।

उन्होंने कहा था कि यह आज के सामाजिक परिदृश्य की जरूरत बन गई है। लिहाजा हम सभी को इस पर ध्यान देना होगा। सीएम शिवराज ने यूसीसी लागू कराने के लिए कमेटी का भी गठन किया है। इससे पूर्व उत्तराखंड में यूसीसी लागू कराने की दिशा में सीएम धामी कमेटी गठित कर चुके हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पूर्व ही बीजेपी ने सरकार बनने पर यूसीसी लागू कराने की बात कही थी। जिस दिशा में सरकार अब कदम बढ़ा चुकी है। उधर, केंद्रीय स्तर पर यूसीसी को लेकर आज संसद में प्रस्ताव भी पारित किया जा चुका है। अब आगामी दिनों में यूसीसी को लेकर क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

क्या है समान नागरिक संहिता?

कई बार लोग संवैधानिक नियमों को धता बताते हुए मजहबी नियमों को अधिक तरजीह देते हैं, जिसे देखते हुए समान नागरिक संहिता की मांग की जा रही है। बता दें, यूसीसी लागू होने के बाद सभी लोग इसमें प्रस्तावित किए गए नियमों को मानने के लिए बाध्य होंगे। हालांकि, सियासी गलियारों में इसे लेकर विरोध भी देखा जा रहा है। गत दिनों मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी यूसीसी का विरोध कर चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement